पटना: राजधानी पटना में सोमवार की देर रात अपराधियों ने दहशत फ़ैलाने के उद्देश्य से कई राउंड फायरिंग की। अपराधियों के फायरिंग से पूरे क्षेत्र में दहशत फ़ैल गई वहीं मामले की जांच में पुलिस जुट गई है। घटना राजधानी पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र के लंगरटोली की है जहां बीती रात अपराधियों ने फायरिंग की।
यह भी पढ़ें - अब 10 सर्कुलर रोड में नहीं रह पायेगा लालू परिवार, भवन निर्माण विभाग ने राबड़ी देवी को जारी किया नोटिस...
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई। घटना के संबंध में सिटी एसपी सेंट्रल दीक्षा ने बताया कि बीती देर रात सूचना मिली थी कि लंगरटोली के समीप कुछ अज्ञात अपराधियों ने फायरिंग की है। घटना की जानकारी मिलते ही कदमकुआं थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और कई खोखा बरामद की है। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी फूटेज भी खंगाला जा रहा है। सिटी एसपी ने बताया कि पुलिस अपराधियों की पहचान करने में जुटी हुई है जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
यह भी पढ़ें - तेज प्रताप यादव की विधायकी तो चली गई, अब बंगले का क्या होगा? ऐसा हुआ तो सरकार...