Join Us On WhatsApp
BISTRO57

गवाही देने से रोकने के लिए अपराधियों ने व्यवसायी पर ताबड़तोड़ फायरिंग की..

Criminals opened fire on businessman to prevent him from giv

DANAPUR- पिता की हत्या में गवाही देने को लेकर अपराधियों ने बेटे की जान लेने की कोशिश की और उसे पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई.

 यह फायरिंग राजधानी पटना के दीघा थाना से चंद कदम की दूरी की है. निराला ट्रेडर के मालिक परमेश्वर  रात करीब दस बजे  दुकान   बंद कर  अपने घर के लिए निकले ही थे कि अपराधियों ने  ताबातोड आधा गोलिया  बरसा दी, पर वे बाल बाल बच गए पूर्व मे अपराधियों ने पिता की भी गोली मार  हत्या कर दी थी.

पर्मेश्वर ने बताया की मेरे पिताजी की हत्या 2010 में अपराधियों ने दीघा के पास  कर दी थी  उसी का मैं  अकेला आई विटनेस हूं.उसी कारण से अपराधियों ने मई 2022 में भी अपराधियों ने हम पर जान मारने की नियत से  सन्नी राय, अभिषेक कुमार, गोविंदा कुमार  नीरज पासवान ने गोलिया बरसाई थी जिसमे हम बाल बाल बच गए थे उस

 समय हमारी मोटरसाइकिल भी अपराधी ले कर भाग गया था  इस मामले मे भी हम केस किये है केस का ट्रायल चल रहा है केस का सम्मन हुआ था तो हम गवाही देने  तीन दिन पहले कोर्ट गये थे लेकिन लेट होने के कारण गवाही नही हो सकी थी हम घर लौट रहे थे तो पहले से ही कोर्ट परिसर मे  सन्नी राय, गोविंदा, नीरज पासवान था और उस दिन भी वो लोग धमकी दे रहा था कि तुम गवाही दे दिया  तो तुम्हारा जान नही बचेगा तुम्हारा हत्या कर देंगे 

बीती रात जैसे ही दुकान बंद करके घर के लिए अपने मोटर साइकिल से बढ़ा ही था कि पहले  से घात लगाए अपराधियों ने वहां लगे टेम्पू से उतरा और हम पर तीन लोग गोलिया बरसाना शुरू कर दिया कैसे कैसे हमने भाग कर जान बचाया. पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद गस्ती  टीम पहुची.

 पूर्व मे गोलीबारी के बाद सीनियर अधिकारी के निर्देश पर थाने से गार्ड भी मुहैया करवाया गया था लेकिन फिर हटा लिया गया.

 वही इस मामले पर  दीघा थाना प्रभारी बी के सिंह  ने बताया की गोली चलाई गई है.घटना स्थल से तीन खोखा बरामद किया गया है.लिखित आवेदन के आधार पर करवाई की जा रही है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है 

 दानापुर से पशुपति की रिपोर्ट

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp