Join Us On WhatsApp

मॉर्निंग वॉक के लिए निकले ठेकेदार को अपराधियों ने सरेआम मारी गोली

Criminals shot a contractor who had come out for a morning w

MUZAFFARPUR : - बड़ी खबर बिहार के मुजफ्फरपुर से है जहां मॉर्निंग वॉक पर निकले एक ठेकेदार को अपराधियों ने सरेआम गोली मार दी. इसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच छानबीन में जुटी है.

 गोलीबारी की यह घटना मुजफ्फरपुर के सकरा थाना क्षेत्र की है. मिली जानकारी के अनुसार  मछही गांव निवासी ठीकेदार मनोज राय अपने घर से मॉर्निंग वॉक करने निकले थे, तभी बाइक सवार दो अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी, जिससे वे जख्मी होकर वहीं गिर गए। इस घटना के बाद मौके पर अफरा -तफरी का माहौल बन गया। घायल ठेकेदार को आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. 

वहीं घटना की सूचना मिलते ही  सकरा थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है. थानाध्यक्ष राजू कुमार पाल ने बताया कि घटना स्थल से दो खोखा और दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. परिजन की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है और जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp