Daesh NewsDarshAd

NIA रेड में करोड़ो कैश और हथियार मिला, JDU नेत्री मनोरमा देवी की बढ़ी मुश्किलें..

News Image

Desk - पूर्व एमएलसी और सत्ताधारी जेडीयू की नेत्री मनोरमा देवी की मुश्किलें एक बार फिर से बढ़ गई है. इन मुश्किलों का सामना करने के लिए अब उनके साथ उनके पति बिंदी यादव भी नहीं है क्योंकि कोरोना कल में बिंदी यादव की मौत हो गई थी.

 बताते चलें कि कुछ साल पहले मनोरमा देवी के बेटे रॉकी यादव का नाम रोडवेज के दौरान आदित्य सचदेवा की हत्या मामले में आया था. उस समय उन्हें जदयू से  बाहर निकाल दिया गया था और उनके बेटे को निचली अदालत से सजा मिल गई थी हालांकि बाद में हाई कोर्ट से उन्हें राहत मिल गई है और वे बरी हो गए हैं. अब  नक्सली संगठनों से मिलीभगत की शिकायत पर एनआईए नें मनोरमा देवी के आवास पर छापेमारी की है. इस दौरान 4 करोड़ से ज्यादा कैश, कई हथियार और अन्य कागजात मिले हैं जिसकी जांच एनआईए कर रही है. आने वाले दिनों में मनोरमा देवी एवं उनके परिवार की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

 मिली जानकारी के अनुसार गया में जदयू के पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी के एपी कॉलोनी आवास पर कई घंटे तक छापेमारी की गई. एनआईए की छापेमारी के दौरान मनोरमा देवी के आवास से करोड़ों कैश की बरामदगी की गई। रुपए को रखने के लिए दो बड़े बक्से को मंगवाए गए। कई कागजात को भी एनआईए के अधिकारी ने बरामद किया है। नोट को गिनने के लिए एसबीआई बैंक शाखा से एनआईए के अधिकारियों को मशीन मंगवानी पड़ी। 

NIA की टीम ने मनोरमा देवी और उनके पुत्र से पूछताछ की है. आने वाले दिनों में एनआईए की टीम मनोरमा देवी और उनके परिवार के खिलाफ बड़ा एक्शन ले सकती है.

 गया से मनीष की रिपोर्ट 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image