Chapra - बिहार के सारण में आर्केस्ट्रा के दौरान एक हादसा हो गया जिसमें 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए. इनमें से कई की हालत गंभीर है जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार सारण जिले के इशुआपुर में बीती रात महावीर झंडा मेला का जुलूस निकाला जा रहा था और इस मेला में आर्केस्ट्रा कार्यक्रम भी आयोजित था जिसको देखने के लिए सड़क के बगल के छत में काफी सारे लोग चढ़े हुए थे.यह करकट की छत काफी पुरानी थी। और इतने सारे लोगों का बोझ नहीं संभाल साकी,फल स्वरुप यह छत भरभरा कर बैठ गई और छत पर चढ़े सैकड़ो लोग अचानक नीचे आ गए जिससे छत पर चढ़े कई लोग घायल हो गए हैं इन सभी का इलाज इसुआपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल में चल रहा है। जबकि कई सारे लोगों का इलाज निजी क्लीनिक में हो रहा है।
गौरतलब है कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भीमहावीर मेला झंडा जुलूस निकाला जा रहा था। और इसमें भी कई आर्केस्ट्रा ग्रुप भाग ले रहे थे।
और हजारों की संख्या में लोग वहां पर आर्केस्ट्रा का आनंद ले रहे थे तभी अचानक यह घटना हुई। जिसमें करकट की छत भरभरा कर बैठ गई। और काफी सारे लोग घायल हुए हैं। वहीं पुलिस प्रशासन ने घटना इस साल पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा।