Desk-आज सावन की दूसरी सोमवारी है. इस अवसर पर देवघर के बाबा बैद्यनाथ धाम समेत बिहार झारखंड और देशभर के विभिन्न शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ी हुई है. ये भक्त बोल बम के जयकारों के नारे के साथ यहां पहुंच रहे हैं और शिवलिंग पर जल एवं दूध अर्पित कर रहे हैं.
बताते चलें कि सावन में शिव मंदिरों में जल अर्पण करने का एक विशेष महत्व है यही वजह है कि पूरे सावन भर में लोग अलग-अलग मंदिरों में कांवर लेकर पैदल जल लेकर पहुंचते हैं और शिवलिंग पर जल अर्पित करते हैं. सोमवार का दिन विशेष महत्व का माना जाता है इसलिए सोमवार को काफी भीड़ होती है अहले सुबह से ही लोगों की लंबी कतारे लग जाती है. वही इसको लेकर राज्य सरकार और जिला प्रशासन द्वारा विशेष इंतजाम किए जाते हैं.