Join Us On WhatsApp
BISTRO57

प्रशांत किशोर के जन सुराज के संवाद में उमड़ी महिलाओं की भीड़..

Crowd of women gathered in Prashant Kishor's Jan Suraj dialo

Patna - बिहार में 2025 के विधानसभा चुनाव की तैयारी अभी से ही शुरू हो गई है. ऐसी संभावना है कि 2025 के चुनाव में एनडीए और महागठबंधन के अतिरिक्त एक तीसरा भी महत्वपूर्ण विकल्प होगा. यह विकल्प पूर्ण नीति कर प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज की होगी.


 मिली जानकारी के अनुसार प्रशांत किशोर की पार्टी विधानसभा की सभी 243 सीटों पर चुनाव लगेगी वहीं उसने पहले से ही घोषणा कर दी है कि 243 में से 40 सीटों पर महिलाओं को उम्मीदवार बनाया जाएगा. प्रशांत किशोर कि राजनीति से नीतीश कुमार को विशेष नुकसान हो सकता है क्योंकि अभी तक के चुनाव में महिलाओं का विशेष समर्थन नीतीश कुमार की पार्टी और उनके गठबंधन को मिलता रहा है.


 महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रशांत किशोर की जान सुराज ने पटना के बापू सभागार में महिला संवाद का आयोजन  किया गया.इस आयोजन में महिलाओं की भारी भीड़ जमा हुई. यहां पहुंची महिलाएं काफी उत्साहित दिख रही थी, और बिहार के पिछले 30 साल की राजनीति से अलग हटकर नई राजनीति की बात कर रही थी.



bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp