Join Us On WhatsApp

गणेश चतुर्थी पर गणपति बप्पा को पहनाए गए 30 लाख के मुकुट, राम मंदिर के थीम पर बना पंडाल

Crowns worth 30 lakhs worn on Ganpati Bappa on Ganesh Chatur

गणेश चतुर्थी को लेकर महाराष्ट्र में धूमधाम से गणेश उत्सव मनाया जाता है, लेकिन बिहार में भी गणेश चतुर्थी पर विशेष रौनक देखी जा रही है. पटना के कई जगहों पर भगवान म बैठाई गई है तो वहीं सबसे आकर्षित और भव्य तरीके से गणेश पूजा करने वाले पटना के महाराष्ट्र मंडल पूजा पंडाल में विशेष आयोजन किया गया है. 

गणेश चतुर्थी को लेकर  महाराष्ट्र मंडल की ओर से इस बार भव्य आयोजन किया गया है. पूजा पंडाल में भगवान गणेश की प्रतिमा के साथ-साथ पंडाल को भी अनोखा स्वरूप दिया गया है. मूर्ति लाल बाग के राजा की तरह होगी, जिसे मुंबई से मंगाया गया है. गणेश उत्सव को लेकर पटना में काफी संख्या में श्रद्धालु पूजा पंडाल में पहुंच रहे हैं.

महाराष्ट्र मंडल के आयोजक  संजय भोसले ने जानकारी देते हुए बताया कि हर बार महाराष्ट्र मंडल गणपति पूजा को लेकर कुछ नया करता है. इस बार सबसे आकर्षक बप्पा का मुकुट है जो पिछले बार 21 लाख का था. इस बार 30 लाख का मुकुट है और स्वर्ण तथा हीरा जड़ित.  पिछले वर्ष 5 फीट की प्रतिमा लाई गई थी. इस बार आकर्षक के साथ 6 फीट की प्रतिमा लाई गई है. पूजा पंडाल भी इस बार अयोध्या के राम मंदिर के तर्ज पर बनाया गया है, जिसे देखने के लिए काफी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं.

उन्होंने बताया कि पूजा पंडाल को तैयार करने के लिए इंदौर से कारीगर को बुलाया गया है, जिन्होंने आकर्षक पंडाल को तैयार किया है. संजय भोसले ने बताया कि महाराष्ट्र मंडल की ओर से 1974 से गणेश प्रतिमा बैठाई जा रही है, लेकिन 2011 से इसका भव्य रूप दिया गया और उसी वर्ष से मुंबई के तर्ज पर यहां गणेश पूजा होती है और मुंबई से ही प्रतिमा मंगाई जाती है.

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp