Daesh NewsDarshAd

जल्द जारी होंगे बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के एडमिट कार्ड, 25 सितंबर से है परीक्षा

News Image

बिहार पुलिस कांस्टेबल के 21,391 पदों के लिए होने वाले भर्ती परीक्षा के लिए अब तक 15 दिन शेष हैं. केंद्रीय चयन पर्षद कांस्टेबल भर्ती(CSBC) की ओर से परीक्षा 25 सितंबर से कराई जाएगी. ऐसे में इस परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी एडमिट कार्ड का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. चूंकि परीक्षा में सिर्फ 15 दिन का समय बचा हुआ है ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि अब एडमिट कार्ड जल्द ही जारी होंगे.सिपाही भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड CSBC की ऑफिशियल वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जारी किए जाएंगे. 


जो नोतिफिकिशन जारी हुआ है, उसके अनुसार बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन सितंबर-अक्टूबर 2023 में किया जाएगा. परीक्षा 25 सितंबर, 1, 7 और 15 अक्टूबर 2023 को आयोजित की जाएगी. हालांकि, अभी तक CSBC की ओर से परीक्षा की तिथियों आधिकारिक रूप से जारी नहीं किए गए हैं. 

आपको मालूम होगा, बिहार पुलिस में कांस्टेबल के 21,391 पदों पर भर्ती की जानी है. 20 जून 2023 से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हुई थी जो एक महीने चली. 20 जुलाई, 2023 तक आवेदन किए गए थे. केंद्रीय चयन पर्षद की ओर से बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड को लेकर कोई भी सूचना csbc.bih.nic.in पर जल्द जारी किए जाएंगे. 

हाल ही में CSBC ने बताया था कि कांस्टेबल भर्ती में आवेदन करने वाले 45,667 अभ्यर्थियों के फॉर्म निरस्त कर दिए गए हैं. ऐसे अभ्यर्थियों की बोर्ड ने सूची भी प्रकाशित की थी. इसके साथ ही कारण भी बताया गया था कि उनका फॉर्म क्यों निरस्त किया जा रहा है. आयोग द्वारा भर्ती नोटिफिकेशन में कहा गया था कि लिखित परीक्षा के जरिए PET/PST के लिए कुल रिक्त पदों के पांच गुना अभ्यर्थी शोर्टलिस्ट किए जाएंगे. यानी फिजिकल टेस्ट के लिए करीब एक लाख अभ्यर्थियों को मौका मिलेगा. 

कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड ?

 

एडमिट कार्ड जारी होने के बाद CSBC की वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाएं. 

यहां दिए जाने वाले लिंक Constable admit card पर क्लिक करें 

अपनी लॉग इन डिटेल्स भरें और एडमिट कार्ड डाउनलोड करें 

एडमिट कार्ड में परीक्षा से जुड़ी जरुरी निर्देश ध्यान से पढ़ें और परीक्षा तिथि व समय भी चेक कर लें.  

Darsh-ad

Scan and join

Description of image