क्रिकेट का महापर्व इंडियन प्रीमियर लीग(IPL) अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है. अब बस 4 मुकाबले बचे हैं और हमें टूर्नामेंट का चैंपियन मिल जाएगा. आज पहला क्वालीफ़ायर मैच खेला जाएगा, मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटन्स(GT) के सामने होगी 4 बार की चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स(CSK) होगी. यह मैच चेन्नई के होमग्राउंड एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. इसके साथ ही जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी. लेकिन हारने वाली टीम को एक मौका और मिलेगा. बुधवार को मुंबई इंडियन्स(MI) और लखनऊ सुपरजायंट्स(LSG) में जीतने वाली टीम के खिलाफ जीतकर वो फाइनल में पहुंच सकती है. बुधवार को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में ही लखनऊ और मुंबई के बीच एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा. इसमें हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी जबकि जीतने वाली टीम दूसरे क्वालीफ़ायर मैच में गुजरात और चेन्नई में से हारने वाली टीम से भिड़ेगी.
गुजरात और चेन्नई ने पूरे टूर्नामेंट में गजब का प्रदर्शन किया है. हार्दिक पंड्या की अगुवाई वाली गुजरात की टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है. टीम ने 14 में से 10 मुकाबले जीते हैं और 20 पॉइंट्स के साथ टॉप पर है वहीं चेन्नई की टीम 14 में से 8 मुकाबले जीतकर 17 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर खड़ी है. दोनों ही टीम कमाल के फॉर्म में है इसलिए मुकाबले की दिलचस्प होने की पूरी उम्मीद है.
एक नजर प्लेइंग 11 पर -
गुजरात की बात करें तो टीम काफी बैलेंस है और कप्तान हार्दिक पंड्या शायद ही कोई बदलाव करे. चेन्नई की पिच को देखते हुए गुजरात की टीम इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में आर साईं किशोर या जयंत यादव को उतार सकती है क्योंकि टीम के पास पर्याप्त तेज गेंदबाज हैं.
गुजरात टाइटन्स की संभावित प्लेइंग 11 : रिद्धिमान साहा(विकेटकीपर), शुभमन गिल, हार्दिक पंड्या(कप्तान), साईं सुदर्शन/विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, यश दयाल.
इम्पैक्ट प्लायेर : जोश लिटिल/दाशुन शनाका या आर साईं किशोर/ जयंत यादव.
चेन्नई सुपरकिंग्स की बात करें तो कप्तान एमएस धोनी ज्यादा बदलाव करते नहीं हैं. और नॉकआउट मैच में तो वैसे भी वो बदलाव नहीं करना चाहेंगे. अगर पहले गेंदबाजी आई तो मथिशा पथिराना प्लेइंग 11 में होंगे और अगर पहले बाल्लेबजी आई तो अंबाती रायुडु खेलते नजर आएंगे.
चेन्नई सुपरकिंग्स की संभावित प्लेइंग 11 :-
ऋतुराज गायकवाड़, डिवॉन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायुडु, शिवम दुबे, मोईन अली, रवीन्द्र जडेजा, एमएस धोनी(कप्तान और विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महीश तिक्षाना.
इम्पैक्ट प्लेयर - मथिशा पथिराना.