Daesh NewsDarshAd

CTET 2024 : आवेदन करने के लिए मिला एक और मौका, अब ये है लास्ट डेट

News Image

2024 के जनवरी में होने वाली CTET परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि एक बार फिर बढ़ा दी गई है. अब आप 1 दिसंबर 2023 तक आवेदन कर सकते हैं. हालांकि यह पहली बार नहीं है जब आवेदन की तिथि बढ़ाई गई है, दूसरी बार ऐसा हुआ है. पहले आवेदन की अंतिम तिथि 23 नवंबर थी, जिसे बढ़ाकर 27 नवंबर किया गया और अब फिर से उसे बढ़ाकर 1 दिसंबर किया गया है. आवेदन प्रक्रिया जब समाप्त हो जाएगी, उसके बाद ही करेक्शन विंडो खोली जाएगी. पहले करेक्शन के लिए 28 नवंबर से 2 दिसंबर का समय निर्धारित था लेकिन अब चूंकि आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है इसलिए करेक्शन विंडो अब 2 दिसंबर के बाद ही खुलेगी. 

CTET परीक्षा का आयोजन 21 जनवरी 2024 को होगा. इस बार 135 शहरों में 20 भाषाओं में परीक्षा होगी. 

आपको अगर मालुम ना हो, CBSE हर साल दो बार CTET परीक्षा आयोजित करता है. पहली परीक्षा जुलाई और दूसरी दिसंबर के महीने में होती है. CTET के पेपर-1 में सफल उम्मीदवार कक्षा 1 से लेकर कक्षा 5 तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए योग्य माने जाएंगे. वहीं पेपर-2 में सफल अभ्यर्थी कक्षा 6 से 8वीं तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए योग्य होंगे. इस परीक्षा को पास करने के बाद आप देशभर में केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय और आर्मी स्कूल में शिक्षक बनने के लिए आवेदन कर पाएंगे. 

एडमिट कार्ड एग्जाम से दो दिन पहले जारी होंगे. CTET परीक्षा के रिजल्ट की घोषणा फरवरी के अंत में की जाएगी. 

CTET परीक्षा पास होने के लिए न्यूनतम योग्यता अंक हासिल करना जरुरी है.

मिनिमम पासिंग मार्क्स क्या है ? 

जनरल के लिए 150 में कम से कम 90 अंक यानी 60 प्रतिशत आने चाहिए 

SC, ST के लिए 150 में से 82 अंक यानी 55 प्रतिशत आने चाहिए. 

परीक्षा का शेड्यूल 

- पेपर ढाई घंटे का होगा. CTET पेपर-2 का आयोजन 21 जनवरी को सुबह साढ़े 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगा. 

- CTET पेपर-1 21 जनवरी को दोपहर 2 बजे से साढ़े 4 बजे तक होगा. 

एग्जाम पैटर्न 

पेपर-1

150 नंबर के 150 प्रश्न पूछे जाएंगे.

child development and pedagogy (compulsory) - 30 नंबर के 30 प्रश्न होंगे 

लैंग्वेज 1 (compulsory) - 30 नंबर के 30 प्रश्न 

लैंग्वेज 2 (compulsory) - 30 नंबर के 30 प्रश्न 

मैथ्स - 30 नंबर के 30 प्रश्न 

environment studies - 30 नंबर के 30 क्वेश्चन 

पेपर -2 

इसमें भी 150 नंबर के 150 क्वेश्चन 

child development and pedagogy (compulsory) - 30 नंबर के 30 प्रश्न होंगे 

लैंग्वेज 1 (compulsory) - 30 नंबर के 30 प्रश्न 

लैंग्वेज 2 (compulsory) - 30 नंबर के 30 प्रश्न 

मैथ्स एंड साइंस या सोशल स्टडीज/सोशल साइंस के लिए 60 नंबर के 60 क्वेश्चन 

CTET सर्टिफिकेट की मान्यता आजीवन रहेगी. इसलिए अगर आपने अभी तक आवेदन नहीं किया है तो CTET की ओफिसियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर जल्दी से आवेदन करें. 

Darsh-ad
Darsh-ad
Darsh-ad

Scan and join

Description of image