Daesh NewsDarshAd

चक्रवाती तूफान रेमल का पश्चिम बंगाल में असर, एक की मौत, काफी नुकसान..

News Image

DESK- चक्रवर्ती तूफान रेमल का पश्चिम बंगाल में असर दिख रहा है. तूफान पश्चिम बंगाल में समुद्री तटों से टकराया है. कोलकाता समेत कई इलाकों में तेज आंधी के साथ बारिश हो रही है.इससे कई घरों और सड़कों को नुकसान हुआ है एक घर का छत टूट कर गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. कई जगहों पर पेड़ गिरे हैं जिससे सड़कों पर आवागमन साबित हुआ है. 

 सतर्कता को लेकर कोलकाता एयरपोर्ट से अभी भी हवाई उड़ान सेवा बाधित है. कई ट्रेने पहले ही रद्द कर दी गई थी.

 मौसम विभाग के अनुसार रेमल चक्रवाती तूफान कमजोर पड़ गया है लेकिन इसका असर अभी कुछ देर दिखेगा. इसलिए आम लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है.

 वहीं चक्रवर्ती तूफान को लेकर राज्य सरकार और केंद्र सरकार लगातार अलर्ट मोड पर है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आम लोगों से बाहर निकालने के बजाय घर में ही रहने की अपील की है. वही इस तूफान को लेकर बीती शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी समीक्षा बैठक की थी और राज्य सरकार को हर तरह के सहयोग देने की बात कही थी.

Darsh-ad
Darsh-ad
Darsh-ad

Scan and join

Description of image