Daesh NewsDarshAd

भाईजान की "दबंग -4" पर अरबाज खान ने लगाई मुहर !

News Image

बॉलीवुड के भाईजान एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए अपनी आने वाली प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं.इस बीच एक बड़ी खबर उनके फैंस के लिए है जहां उनकी आने वाले बहुचर्चित फिल्म  'दबंग 4'जल्द ही बड़े परदे पर रिलीज़ हो सकती है.सूत्रों की माने तो उनके बड़े भाई एक्टर और डायरेक्टर अरबाज़ खान ने फिल्म को लेकर मीडिया वालोसे बात की है जिसके बाद इस फिल्म को लेकर बात पक्की हो चुकी है.बता दे की अरबाज़ खाना ने कहा है कि सही समय आने पर दबंग-4 पर काम शुरू करेंगे .

इससे पहले भी बाकि तीनों दबंग की सीरीज को अरबाज़ खान ने ही डायरेक्ट किया है.इस बीच अब अरबाज़ खान ने फिल्म को लेकर बड़ी बात कह दी हालांकि उन्होंने और कुछ तो नहीं कहा लेकिन यह जरुर बाते अहै की दबंग का पार्ट 4 जल्द ही बन कर तैयार हो जाएगा .वही बता दे की इस फिल्म को लेकर एक और सस्पेंस बनी हुई है कहा यह जा रह अहै की इस फिल्म को अरबाज़ नहीं बल्कि साउथ सिनेमा के फेमस डायरेक्टर एटली कर सकते हैं. 

बताते चले की इन दिनों सलमान खान अपने कई फिल्मों पर काम कर रहे है .उनको हर कोई फिल्मी दुनिया का प्रेम कह कर बुलाता है लेकिन दबंग ऐसी मूवी है जिसमें सलमान प्रेम के साथ एक्शन रोले में भी देखने को मिलते हैं ऐसे में अब उनकी दबंग-4 का डायरेक्शन एटली द्वारा होने की बात आ रही है जिन्होंने शाह रुख  खान की फिल्म जावन को डायरेक्ट किया था. फैन्स इस उम्मीद में है की दबंग-4 में एटली का डायरेक्शन और सलमान की एक्टिंग बेहतरीन रहेगी .

Darsh-ad

Scan and join

Description of image