Gaya Ji : गयाजी में दंबगों की दहशत से पिछले एक माह से एक पूरा परिवार अपने घर में बंद है। आलम यह है कि घर का चूल्हा भी जैसे-तैसे जल रहा है। दबंगों का खौफ ऐसा कि पूरा परिवार इच्छा मृत्यु मांग रहा है। मामला शहर के विष्णुपद थाना क्षेत्र के रामसागर पाइप गली का है।
दरअसल, बीते 7 जुलाई को एक बात को लेकर दो पक्षों में मारपीट मामले में विष्णुपद थाने की पुलिस ने एक पक्षीय कार्रवाई करते हुए आवेदन देने गए पीड़िता के पति और उनके दोस्त को ही जेल भेज दिया। जबकि दूसरा पक्ष खुलेआम घूम रहा है।
इस संबंध में पीड़िता लालमुनि देवी ने बताया कि बीते 7 जुलाई को मेरे पति सुधीर शर्मा का पैर दबा रहे थे, तभी मेरा बेटा इतने पर कहा यह सब अच्छा नहीं लग रहा है पापा, अब क्या कर रहे, इतने उधर से सुधीर शर्मा का भतीजा विकास शर्मा आया और लाठी से मारने लगा, वे अपने कई साथियों के साथ मारपीट और गाली गलौज कर रहा था, इस घटना में मेरा सर भी फट गया और पति का हाथ टूट भी गया।
पीड़िता ने कहा कि इस घटना को लेकर थाने पर गए आवेदन देने के लिए पहले वह आवेदन दे दिया था तो विष्णुपद थाने की पुलिस ने मेरे पति और उनके दोस्त के जेल भेज दिया। जबकि कोर्ट में कम्पलेन केस करने के बाद पुलिस ने मेरे आवेदन पर तीन दिन बाद एफआईआर दर्ज की। मामले दर्ज होने के बाद भी पुलिस एक तरफा कार्रवाई की है। दूसरे पक्ष की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हुई। घटना के बाद विकास शर्मा खुलेआम घूम रहा है और घर के आस पास लगातार जान मारने जैसा दहशत बना दिया है। उनके दहशत से पिछले एक महीने से हमलोग घर में कैद है। दुकान भी बंद है। लगातार उनके द्वारा धमकाया जा रहा है। उन्होंने डीएम-एसएसपी से मदद की गुहार लगाई है।
इस संबंध में विष्णुपद थाना के पुलिस का कहना है कि घर में कैद रहने की सूचना नहीं है. अगर ऐसा है तो हमें जानकारी मिलती है तो मैं कार्रवाई करूंगा और दूसरे पक्ष की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है, लेकिन वह फरार चल रहा है. जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े : https://darsh.news/news/Gaya-ji-mein-RJD-sansad-ka-bada-ajab-gazab-bayan-kaha-17-saal-baad-is-desh-mein-har-aadmi-aapas-mein-ladai-aur-maarkaat-karega-795096