Daesh NewsDarshAd

दफादार एवं चौकीदार संघ ने किया आमरण अनशन

News Image

पूर्व सांसद राम अवधेश सिंह की चौथी परिनिर्वाण दिवस के मौके पर राज्य के दफादार एवं चौकीदार संघ के द्वारा अनिश्चितकालीन आमरण अनशन का आयोजन किया गया। इस मौके पर संघ के नेताओं ने राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। संघ के नेताओं ने कहा कि सरकार के द्वारा 2004 में सेवानिर्मित दफादार चौकीदारो के आश्रितों को सरकार नौकरी देगी लेकिन सरकार अब अपने वादे से मुकर रही है 2014 के बाद हजारों लोगों को नौकरियां भी दी गई। लेकिन एक बार फिर से सरकार फरवरी 2023 से नियुक्ति देना बंद कर दी है जिसके कारण आज हजारों की संख्या में दफादार व चौकीदारों के आश्रितों का भविष्य आधर में है। लगातार डेढ़ वर्षो से आश्रित परिवार के द्वारा सरकार से नियुक्ति पत्र देने की मांग की जा रही है लेकिन सरकार के द्वारा अब इन्हें नियुक्ति पत्र नहीं दी जा रही है । जिससे नाराज वफादार एवं चौकीदार संघ के द्वारा पटना के गर्दनीबाग में शनिवार से अनिश्चितकालीन आमरण अनशन की शुरुआत की गई है। संघ के नेताओं ने कहा है कि जब तक सरकार हमारी मांगों को पूरा नहीं करती है तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा इसके साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव में सरकार को सबक सिखाने की चेतावनी भी दी है।

Darsh-ad

Scan and join

Description of image