Join Us On WhatsApp

लाखों के गबन के आरोपी बिल्डर को दानापुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

Danapur police arrested the builder accused of embezzling la

Danapur-लाखों  रूपए के गबन करने के मामले में फरार चल रहे बिल्डर को  पुलिस ने छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार बिल्डर विनय  राय उर्फ मनोज कुमार उडान टोला शाहपुर का रहने वाला  है और वर्तमान में वह बोरिंग रोड पटना  में रहता है 

 दानापुर के सगुना मोड़ निवासी डा विजय कुमार ने स्थानीय थाना में बिल्डर विनय  राय व रोहित सिन्हा पर  डेढ़ कट्टा जमीन के रजिस्ट्री कराने के नाम पर लाखो रूपये लेने के बाद भी जमीन का रजिस्ट्री नही कराया गया है और अपने रूपए मांगने पर विनय द्वारा धमकी देने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया गया था.दर्ज प्राथमिकी में डा विजय ने बताया कि मेरी पत्नी डा संध्या किरण को विनय राय व रोहित सिन्हा द्वारा केस उठाने के लिए धमकी दिया गया था.इसी मामले में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर बिल्डर विनय को गिरफ्तार किया गया है.  जबकि फरार रोहित के गिरफ्तार के लिए छापेमारी किया जा रहा है.
दानापुर थाना अध्यक्ष प्रशांत कुमार भरद्वाज ने बताया की  फ्रॉड के मामले मे फरार चल रहे  बिल्डर विनय को छापेमारी कर गिरफ्तार किया. इसका आपराधिक इतिहास रहा है.अग्रतर करवाई की जा रही है.

 दानापुर से पशुपति की रिपोर्ट  

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp