Daesh NewsDarshAd

पूर्व आईएएस मनीष वर्मा ने ली जदयू की सदस्यता

News Image

सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने मंगलवार को पार्टी प्रदेश कार्यालय, पटना में जनता दल (यू0) का दामन थामा। पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा, प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा एवं बिहार सरकार के मंत्री विजय कुमार चैधरी ने उन्हें पर्ची देकर जद(यू0) की प्राथमिक सदस्यता दिलाई। इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा ने कहा कि मनीष कुमार वर्मा का लंबा प्रशासनिक अनुभव पार्टी के संगठन को बिहार सहित अन्य प्रदेशों में नई मजबूती प्रदान करेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि वर्ष 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन 2010 से अधिक सीटें जीतकर मजबूत सरकार बनाएगी। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नीति-सिद्धांतों एवं विकासकार्यों में अपना विश्वास जताते हुए मनीष कुमार वर्मा ने जद(यू0) की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की है। हमें पूरा विश्वास है कि पूर्व में बातौर आईएएस अधिकारी मनीष कुमार वर्मा का सूक्ष्म अनुभव और कार्य-कुशलता भविष्य में पार्टी के लिए हितकारी साबित होगा। 


Darsh-ad
Darsh-ad
Darsh-ad

Scan and join

Description of image