Daesh NewsDarshAd

दरभंगा में आज से 30 जुलाई तक बंद रहेगी इंटरनेट सर्विस, जानिए क्या है वजह

News Image

दरभंगा में बढ़ रहे सांप्रदायिक मामलों को लेकर दरभंगा प्रशासन ने 27 से 30 जुलाई तक सरकार के निर्देश पर इंटरनेट सेवा बंद रखने का निर्णय लिया है. बता दें, कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से दरभंगा में समाजिक-सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश के मद्देनजर गृह विभाग बिहार सरकार द्वारा इंडियन टेलीग्राफ एक्ट 1875 की धारा-5 के तहत यह निर्णय लिया गया है.

बता दें कि 27 जुलाई दोपहर चार बजे से 30 जुलाई दोपहर चार बजे तक सोशल नेटवर्किंग साइट और तत्काल व्यापक सेवाएं सुविधा को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है. इस दौरान सभी सोशल साइट्स बैन रहेंगी.

इसमें फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सएप, QQ, WeChat, Qzone, Tublr, Google+, Baidu, Skype, Viber, Line, Snapchat, Pinterest, Telegram, Reddit, Snaptish, YouTube (upload), Vinc, Xanga, Buaanet, Flickr और अन्य सोशल नेटवर्किंग साइट्स Meant For Mass Messaging सेवाएं स्थगित रहेंगी.

DarshAd
Darsh-ad

Scan and join

Description of image