Darbhanga :-वीआइपी पार्टी के सुप्रीमो मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी के हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. सूद के पैसे कैलेंडर में जीतन सहनी की हत्या की गई.मुख्य आरोपी काजिम अंसारी को पुलिस गिरफ्तार कर लिया है.
एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने किया पूरे मामले का खुलासा करते हुए कहा कि जीतन सहनी से काजिम अंसारी ने 2022 एक लाख रुपया लिया था,दूसरी बार 2023 में 50 हजार रुपया लिया जो चार परसेंट के ब्याज पर था.रुपए देने के बदले जमीन का कागजात जीतन सहनी के पास गिरवी रखा था.
हत्या से पहले काजिम अंसारी ने बढ़ते ब्याज कम करने का आग्रह किया था,लेकिन जीतन सहनी ने ब्याज कम नहीं किया, जिसके बाद दोनो के बीच विवाद हुआ था और काजिम अंसारी अपने अन्य साथी के साथ जीतन सहनी के घर रात में चुपके से प्रवेश किया.कागजात लेने के दौरान जीतन सहनी से विवाद हुआ,जिसके बाद चाकू से वार कर किया हत्या कर दिया. काज़िम अंसारी ने अपने अन्य साथियों के नाम भी बताएं हैं, जिसकी तलाश पुलिस कर रही हैं. पुलिस ने लाल अलमीरा को भी खोला है जिसमे लेन देन क़े कागजात मिले हैं
दरभंगा से तुलसी झा की रिपोर्ट