Daesh NewsDarshAd

छठ के बाद हवाई किराए ने भरी 'उड़ान', बिहार से दिल्ली-मुंबई लौटना दुबई जाने से महंगा

News Image

लोक आस्था का महापर्व छठ के समापन के बाद अब बिहार से बड़ी संख्या में लोग दूसरे राज्यों में नौकरी के लिए लौट रहे हैं. ऐसे में ट्रेन हो या फ्लाइट, सभी जगह काफी भीड़ देखने को मिल रही है. इसी बीच पटना-दरभंगा से दिल्ली-मुंबई समेत दूसरे शहरों में जाने वाले लोगों को फ्लाइट किराये में भारी किराया चुकाना पड़ रहा है. 

दरअल, अब लोगों को परदेस लौटने की चिंता सता रही है. ऐसा इसलिए क्योंकि ट्रेनों में टिकट नहीं मिल रहा है, वहीं विमान कम्पनियों ने भी अचानक अपने किराए में जबदस्त वृद्धि कर दी है. जिससे छठ मनाने के बाद अब परदेस में नौकरी पेशा लोग कंफर्म टिकट के भाग दौड़ करने में लगे हैं लेकिन निराशा ही हाथ लगी. छठ पर्व मनाने के बाद अपने-अपने काम पर जल्दी पहुंचने के लिए अधिकतर लोग हवाई मार्ग को प्राथमिकता देते हैं. लेकिन छठ पर्व के बाद दरभंगा से महानगरों को जाने वाली फ्लाइट के टिकट में अत्यधिक वृद्धि से मूल्य वृद्धि ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है.

दरभंगा से दिल्ली-मुंबई का किराया जानिए

दरभंगा एयरपोर्ट से यात्री सेवा प्रदान करने वाली एक विमानन कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, 21 नवंबर को दरभंगा से दिल्ली का किराया बढ़कर 15902 रुपये हो गया है. हालांकि पटना से दिल्ली के टिकट का मूल्य 12497 रुपए है. दरभंगा से 22 नवंबर को 13276 रुपये है. दरभंगा से मुम्बई जाने वाली फ्लाइट का टिकट 21 नवंबर को जहां 25666 रुपए है, वहीं 22 नवंबर को 20626 रुपये खर्च करने पड़ेंगे. 21 नवंबर को पटना से मुम्बई का टिकट 22328 रुपए है.

किराये में इजाफे से यात्री परेशान

दरभंगा से बेंगलुरु की बात करें तो 21 नवंबर को 13434 जबकि 22 नवंबर को 14590 रुपए रखा गया है. वहीं दरभंगा से अहमदाबाद जाने के लिए 21 नवंबर को 23482 और 22 नवंबर को 21750 रुपये खर्च करने पड़ेंगे. दरभंगा से हैदराबाद के लिए 21 नवंबर को 21466 और 22 नवंबर को टिकट का मूल्य 18002 रुपए रखा गया है. टिकट की इस प्रकार की मूल्यवृद्धि के कारण सामान्य लोगों को यात्रा करने में काफी परेशानी हो रही है.

Darsh-ad
Darsh-ad
Darsh-ad

Scan and join

Description of image