बिहार के नियोजित शिक्षकों के लिए बड़ी खबर सामने आ गई है. दरअसल, पहले फेज के बाद अब दूसरे फेज में नियोजित शिक्षकों की सक्षमता परीक्षा होनी है. बता दें कि, परीक्षा को लेकर इसकी तारीख बुधवार को ही घोषित कर दी गई है. जितने भी इच्छुक नियोजित शिक्षक हैं वह 26 अप्रैल से 4 मई तक अप्लाई कर सकते हैं. बता दें कि, bsebsakshamta.com पर जाकर नियोजित शिक्षक आवेदन कर सकते हैं. ऐसे में वैसे नियोजित शिक्षक जो राज्यकर्मी बनना चाह रहे हैं, वे सभी दूसरे फेज में अप्लाई कर सकते हैं.
इस महीने हो सकती है परीक्षा
साथ ही जितने भी नियोजित शिक्षक पहले फेज में असफल हो गए थे, वे दूसरे फेज में परीक्षा में बैठ सकते हैं. वहीं, बात कर लें परीक्षा की तो, संभावना जताई जा रही है कि, जून तक परीक्षा ले ली जायेगी. ध्यान दें कि, वैसे शिक्षक अभ्यर्थी जो सक्षमता परीक्षा 2024 (प्रथम) में आवेदन भरा है एवं परीक्षा शुल्क जमा किया है, लेकिन किसी कारणवश वे परीक्षा में शामिल नहीं हो सके हैं, वे इसमें शामिल हो सकते हैं. उन्हें परीक्षा शुल्क देय नहीं होगा. साथ ही जिन शिक्षक अभ्यर्थियों का सक्षमता परीक्षा (प्रथम) में सफल होने के बाद प्रथम विकल्प का जिला आवंटन हुआ है, वैसे शिक्षक अभ्यर्थी भी बेहतर प्राप्तांक के लिए परीक्षा में शामिल हो सकते हैं.
ये सभी शिक्षक कर सकते हैं अप्लाई
यह भी बता दें कि, सफल होने वाले शिक्षकों को द्वितीय या तृतीय विकल्प का जिला मिला है और वो आवंटित जिला से संतुष्ट नहीं हैं वो भी इसमें शामिल हो सकते हैं. द्वितीय में मिले अंकों के आधार पर जिला आवंटन किया जायेगा. स्थानीय निकायों द्वारा राज्य के प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक विद्यालयों में नियुक्त एवं कार्यरत शिक्षक व पुस्तकालयाध्यक्ष इस परीक्षा में शामिल होंगे. सभी कोटि के अभ्यर्थियों को परीक्षा शुल्क 1100 रुपये देना होगा. तो कुल मिलाकर देखें तो परीक्षा के लिए आवेदन करने की तिथि नजदीक आ गई है. ऐसे में इस बार कितने नियोजित शिक्षक अप्लाई करते हैं, वह देखने वाली बात होगी.