Join Us On WhatsApp

तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा की आ गई तारीख, बीपीएससी ने जारी कर दिया नोटिस

Date of third phase teacher recruitment examination has arri

बिहार में बड़े स्तर पर एक के बाद एक शिक्षकों को सरकारी नौकरी दी जा रही है. बीपीएससी के माध्यम से अब तक दो चरणों में लाखों शिक्षकों की भर्ती की गई तो वहीं अब तीसरे चरण की बारी है. तीसरे चरण में शिक्षकों की बहाली को लेकर बीपीएससी की ओर से तैयारी कर ली गई है और अब परीक्षा की तारीख भी घोषित कर दी गई है. दरअसल, बिहार में तीसरे चरण में 15 और 16 मार्च को बीपीएससी परीक्षा लेगी. इसे लेकर नोटिस भी जारी कर दिया गया है. शिक्षक भर्ती परीक्षा 15 और 16 मार्च को प्रदेश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी.

दो पालियों में ली जाएगी परीक्षा

वहीं, परीक्षा हर बार की तरह दो पालियों में आयोजित की जायेगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 से शुरू होकर दोपहर 12:30 तक चलेगी. इस पाली में गणित एवं विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत एवं उर्दू विषय की परीक्षा होगी. दूसरे पाली की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक आयोजित की जाएगी. इस पाली में सामान्य, उर्दू एवं बांग्ला विषय की परीक्षा होगी. 16 मार्च को एक ही पाली में परीक्षा का आयोजन दोपहर 12:00 से लेकर 2:30 तक किया जाएगा. इस पाली में  हिंदी, बांग्ला, उर्दू, संस्कृत, अरबी, फारसी, अंग्रेजी, विज्ञान, गणित, ललित कला, नृत्य, शारीरिक शिक्षा, मैथिली, संगीत एवं समाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा होगी.

11वीं और 12वीं के लिए सूचना जारी 

जानकारी के मुताबिक, शिक्षा विभाग ने कक्षा 11 और 12 के अभ्यर्थियों की परीक्षा को लेकर भी सूचना जारी किया है. जारी सूचना में लिखा गया है कि 'शिक्षा विभाग के अंतर्गत वर्गः 11-12 के सभी विषयों तथा अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग के अन्तर्गत वर्गः 6-10 कम्प्यूटर विज्ञान, संगीत, कला विषयों की परीक्षा के लिए सूचना बाद में प्रकाशित की जाएगी.' बता दें कि टीआरई-3 का एडमिट कार्ड मार्च के दूसरे सप्ताह तक जारी कर दिया जाएगा. उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे. तीसरे चरण की शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया के तहत 87,774 शिक्षकों की नियुक्ति होगी. इस परीक्षा के लिए करीब पांच लाख अभ्यर्थी ने आवेदन दिया है. टीआरई-3 में सप्लीमेंट्री रिजल्ट का कोई प्रावधान उपलब्ध नहीं है. तो वहीं, अब एक बार फिर बड़े स्तर पर शिक्षकों की नियुक्ति होने वाली है. 

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp