Daesh NewsDarshAd

सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए डेट जारी, आज से करें एडमिट कार्ड डाउनलोड

News Image

बिहार में सिपाही बहाली परीक्षा के लिए जितने भी अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है, उनके लिए बड़ी खबर है. दरअसल, सिपाही बहाली को लेकर परीक्षा का डेट जारी कर दिया है. बता दें कि, कुल 21,391 पदों पर बहाली होने वाली है जिसको लेकर राज्य सरकार के निर्देश पर कैलेंडर जारी कर दिया गया है. जारी किये गए कैलेंडर के अनुसार, 1, 7 और 15 अक्टूबर को दो-दो पालियों में परीक्षा ली जाएगी. इसके साथ ही जितने भी अभ्यर्थी हैं, वह आज से ही अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. 

दरअसल, सिपाही बहाली को लेकर सिर्फ गया जिला को छोड़ कर सभी 37 जिलों में 529 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. केंद्रीय चयन पर्षद ने जिलाधिकारियों को सभी 529 परीक्षा केंद्रों पर जैमर लगाने और परीक्षा में शामिल होने वाले 18 लाख से अधिक परीक्षार्थियों का बायोमैट्रिक अटेंडेस और फोटोग्राफी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. सभी परीक्षार्थियों के लिए फिंगरप्रिंट और फोटो रिकॉर्ड किये जायेंगे ताकि अगले चरणों की परीक्षा में उसका मिलान हो सके. सभी अभ्यर्थी आज से चयन पर्षद की आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाकर अपना ई -एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड में ही उनको परीक्षा केंद्र की जानकारी मिलेगी.

बता दें कि, पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 से 12 बजे तक होगी, जिसके लिए अभ्यर्थियों को दो घंटे पहले सुबह आठ बजे तक परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा. वहीं, दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर तीन से पांच बजे तक होगी. इसमें शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की रिपोर्टिंग का टाइम दोपहर एक बजे होगा. इसके साथ ही लिखित परीक्षा ओएमआर शीट पर ली जायेगी. अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए इसका सैंपल वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया गया है. अभ्यर्थियों को इस पर अभ्यास की सलाह दी गयी है ताकि उत्तर पुस्तिका भरने में गलती न हो और सही से मूल्यांकन हो सके. इस तरह से बिहार में सिपाही बहाली के लिए जितने भी अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है, उनके लिए बड़ा अपडेट सामने आ गया है. जितनी भी परीक्षा को लेकर अन्य जानकारियां हैं, वे अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ले सकते हैं. 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image