Daesh NewsDarshAd

IPL 2023 : दिल्ली की टीम हुई बाहर, शर्मनाक रिकॉर्ड हुआ नाम

News Image

IPL 2023 अब उस मोड़ पर पहुंच चुका है, जहां प्लेऑफ्स की तस्वीर साफ होने लगी है और बाहर होने वाली टीम का भी पता चल रहा है. डेविड वार्नर की अगुवाई वाली टीम दिल्ली कैपिटल्स 16वें सीजन में आधिकारिक रूप से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई है. दिल्ली की टीम 8 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे खड़ी है. दिल्ली ने 12 मैचों में सिर्फ 4 जीते हैं जबकि 8 गंवाए हैं. दिल्ली की टीम अगर बचे हुए 2 मैच जीत भी जाती है तो उनके 12 अंक ही होंगे. 


नियमित कप्तान ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में डेविड वार्नर को टीम की कमान सौंपी गई थी लेकिन उनका प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा. दिल्ली की टीम ने लगातार 5 मैच हारने के बाद टूर्नामेंट में पहली जीत दर्ज की थी. दिल्ली को आखिरी 2 मैचों में पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपरकिंग्स से भिड़ना है. दिल्ली कैपिटल्स ने मौजूदा सीजन से बाहर होते ही एक शर्मनाक रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. 

आईपीएल के इतिहास में 3 बार सबसे पहले टूर्नामेंट से बाहर होने वाली संयुक्त रूप से पहली टीम बन गई है. उसके अलावा डेक्कन चार्जर्स के साथ ऐसा हुआ है. गौरतलब है कि सनराइजर्स हैदराबाद से पहले आईपीएल में फ्रेंचाइजी का नाम डेक्कन चार्जर्स हुआ करता था. वहीं दो बार सबसे पहले सीजन से बाहर होने वाली टीम पंजाब और बेंगलुरु है. राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स, पुणे वारियर्स इंडिया, सनराइजर्स हैदराबाद, चेन्नई सुपरकिंग्स, मुंबई इंडियन्स और कोलकाता नाइट राइडर्स 1-1 बार सबसे पहले टूर्नामेंट से बाहर हुईं है. 


आईपीएल के हर सीजन में सबसे पहले बाहर होने वाली टीम


2008 - डेक्कन चार्जर्स

2009 - केकेआर

2010 - पंजाब

2011 - डेक्कन चार्जर्स

2012 - डेक्कन चार्जर्स

2013 - पुणेवारियर्सइंडिया

2014 - दिल्ली

2015 - पंजाब

2016 - राइजिंग पुणेसुपर जायंट

2017 - आरसीबी

2018 - दिल्ली

2019 - आरसीबी

2020 - सीएसके

2021 - एसआरएच

2022 - मुंबई

2023 - दिल्ली

Darsh-ad

Scan and join

Description of image