खबर बक्सर से है जहां के नगर थाना क्षेत्र के पुराना सदर अस्पताल परिसर में स्थित जीएनएम कालेज की छात्रा ने हास्टल में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. घटना की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. सूचना के बाद पहुंची नगर थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि, छात्रा कल ही अपने गांव से छुट्टी खत्म होने पर हॉस्टल पहुंची थी. परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है. घटना के बाद अन्य छात्राएं डरी सहमी हुई है
मिली जानकारी के अनुसार, पटना जिले के फतुहा की रहने वाली नीतू कुमारी जीएनएम की द्वितीय वर्ष की छात्रा थी. कल ही छुट्टी बिताकर अपने घर से हॉस्टल में आई थी. शाम को करीब सात बजे अपने कमरे में पंखे से लटकी हुई पाई गई. बताया जा रहा है कि, छात्रा घर से आने के बाद शाम को अपने कमरे में थी. शाम को जब सब छात्राएं हाजिरी बनाने जा रही थी तो उसे भी पुकारा।.लेकिन, दरवाजा नहीं खुला. काफी देर तक दरवाजा नहीं खुलने पर अन्य छात्राओं ने किसी तरह से दरवाजा खोला तो उसे पंखे से लटका पाया. छात्राओं ने हल्ला किया तो बगल में रह रहे बॉयज हास्टल के छात्र और गर्ल्स हॉस्टल के कर्मी पहुंच छात्रा को फंदे से उतारकर सदर अस्पताल पहुंचाया जहां, चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
वहीं, इस घटना को लेकर जीएनएम कॉलेज के प्रिंसिपल जागृति कुमारी ने बताया कि, छात्रा नीतू कुमारी का कभी किसी से कोई अनबन आज तक नहीं हुआ. वह गांव से आई हुई थी. किस परिस्थिति में उसने आत्मघाती कदम उठाया यह तो जांच का विषय है. लेकिन, किसी को ऐसा उम्मीद भी नहीं था. घटना की जानकारी देते हुए नगर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार ने बताया कि, उसके परिजनों को सूचना दे दिया गया है. परिजन के आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी. फिलहाल, उसके मोबाइल का डिटेल खंगाला जा रहा है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है. वैज्ञानिक तरीके से इस केस की अनुसंधान हर बिंदु पर किया जा रहा है. गौरतलब है कि, छात्रा की मौत के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म है. सूत्रों की माने तो, मृतक के मोबाइल पर एक ही नम्बर से दर्जनों बार फोन एक लड़का का आया है, जो नए सदर अस्पताल में काम करता है. हालांकि, सच्चाई क्या है यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा.