DESK- मुंडन से पहले मौत, जी हां यह दुखद खबर बिहार के जमुई में हुई है. बिहार के भोजपुर जिला से झारखण्ड के देवघर बाबा मंदिर मुंडन कराने जा रहे एक परिवार की कार हादसे का शिकार हो गई और इसमें मुंडन करने के लिए जा रहे जुडवां भाई बहन की मौके पर ही मौत हो गई इसके साथ ही एक अन्य महिला की मौत हुई है जबकि 6 अन्य घायल हो गए हैं इस कार में कुल 9 लोग सवार थे.
मिली जानकारी के अनुसार भोजपुर जिला के नवादा गांव निवासी नागेंद्र राम अपने जुड़वा बेटे बेटी का मुंडन कराने कार से पूरे परिवार के साथ देवघर जा रहे थे, तभी कार के ड्राइवर को नींद आ गई और कार एक पेड़ से जा टकरा गई. यह हादसा जमुई जिला के चकाई देवघर मुख्य मार्ग के चंद्रमंडी थाना क्षेत्र के बसबुटिया गांव के पास हुई.
इस हादसे में मुंडन के लिए जा रहे जुडवां भाई बहन अभिनन्दन और नंदनी के साथ एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई.हादसे में 6 लोग घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं. मौके पर पहुंचे चंद्रमंडी थानाध्यक्ष सुबोध यादव ने बताया कि चालक को नींद आने के कारण यह घटना घटी है।सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.