Daesh NewsDarshAd

दीपिका-रणवीर अब नए घर में होने वाले हैं शिफ्ट, बस बच्चे के आने का बेसब्री से है इंतजार !

News Image

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं, जिसके कारण वे लगातार चर्चे में बने हुए हैं. नन्हे मेहमान के आने को लेकर दोनों की खुशियां 7वें आसमान पर है और दोनों बच्चे के स्वागत की तैयारी में जुटे हुए हैं. दीपिका पादुकोण अगले महीने बेबी को जन्म देने वाली हैं. इस बीच खबरें सामने आ रही है कि, बेबी के आने से पहले ही दीपिका और रणवीर का सपनों का आशियाना बनकर तैयार हो गया है. अपने बच्चे के साथ दीपिका नए घर में शिफ्ट होने वाली हैं. 

वहीं, नए घर को लेकर खास बात ये है कि दीपिका-रणवीर का नया घर शाहरुख खान के मन्नत के पास ही है. जिससे मतलब साफ है कि, वे दोनों अब बॉलीवुड के किंग कहे जाने वाले शाहरुख खान के पड़ोसी बन जायेंगे. इधर, रिपोर्ट्स की माने तो रणवीर-दीपिका का नया घर बांद्रा बैंडस्टैंड में है. ये एक सी-फेसिंग अपार्टमेंट है. रणवीर-दीपिका का घर चार फ्लोर पर बना है. ये 16-19 फ्लोर पर है. जिसकी कीमत करीब 100 करोड़ रुपये है.

बता दें कि, रणवीर-दीपिका ने कुछ समय पहले अलीबाग में 22 करोड़ की कीमत का एक बंगला भी खरीदा था. ये बंगला बहुत ही लग्जीरियस है. दीपिका-रणवीर अपने बंगले में भी शिफ्ट हो सकते थे लेकिन अब उनका ये नया घर बनकर तैयार हो गया है तो वो इसमें भी शिफ्ट हो सकते हैं. कपल अब बच्चे के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि, दीपिका और रणवीर एक बार फिर साथ में नजर आने वाले हैं. वो रोहित शेट्टी की कॉप ड्रामा सिंघम अगेन में नजर आएंगे. इस फिल्म में दीपिका और रणवीर के साथ अजय देवगन, करीना कपूर, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ और जैकी श्रॉफ समेत कई कलाकार अहम किरदार निभाते नजर आएंगे.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image