Join Us On WhatsApp
BISTRO57

पीएम मोदी के घर आई 'दीपज्योति', प्रधानमंत्री ने X पर शेयर की खूबसूरत तस्वीरें

'Deepjyoti' came to PM Modi's house, Prime Minister shared b

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के घर में नन्हीं मेहमान का आगमन हुआ है। पीएम आवास में पीएम मोदी की गाय ने नन्ही सी बछिया को जन्म दिया है। प्रधानमंत्री ने नन्हीं मेहमान का नामकरण भी कर दिया है और उसके साथ अपनी एक खूबसूरत वीडियो एक्स पर शेयर की है। पीएम मोदी ने एक्स पर वीडियो और फोटो शेयर करते हुए लिखा, “हमारे शास्त्रों में कहा गया है - गाव: सर्वसुख प्रदा:'। लोक कल्याण मार्ग पर प्रधानमंत्री आवास परिवार में एक नए सदस्य का शुभ आगमन हुआ है। प्रधानमंत्री आवास में प्रिय गौ माता ने एक नव वत्सा को जन्म दिया है, जिसके मस्तक पर ज्योति का चिह्न है। इसलिए, मैंने इसका नाम 'दीपज्योति' रखा है”। पीएम मोदी ने फोटो के साथ साथ एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें वह नन्ही दीपज्योति को दुलारते-पुचकारते नजर आ रहे हैं। मां दुर्गा की मूर्ति के सामने पीएम मोदी ने दीपज्योति को माला पहनाई और इसके बाद सॉल ओढाया। बता दें कि पीएम मोदी का गौ प्रेम कोई नया नहीं है। इससे पहले इसी साल जनवरी महीने में पीएम मोदी पुंगनूर गायों के साथ दिखे थे।

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp