पूरे देश में इन दिनों लोकसभा चुनाव की लहर दौड़ रही है. राजनीतिक पार्टियां अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए हर तरह के हथकंडे अपना रही है. इस बीच बाजेपी ने कमर कस ली है. इसी क्रम में देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बिहार पहुंच गए हैं. मां सीता की धरती से वह हुंकार भरेंगे. बिहार की जनता का समर्थन पाने के लिए बड़ी जनसभा के बीच भी जायेंगे. बता दें कि, इस दौरे के दौरान राजनाथ सिंह दरभंगा और सिवान से होते हुए सीतामढ़ी में जनसभा को संबोधित करेंगे. राजनाथ सिंह के आज के पूरे दिन के शेड्यूल की बात करें तो, वे 10:00 बजे दरभंगा एयरपोर्ट पर आएंगे यहां से पुनौरा धाम पाठ मैदान सीतामढ़ी के लिए प्रस्थान करेंगे. 10:30 बजे मां जानकी के पत्रक धाम पर उनका आगमन होगा. 11:00 बजे सुबह तक वह माता सीता की जन्मस्थली के दर्शन और पूजन करेंगे.
क्या है राजनाथ सिंह का शेड्यूल
रक्षा मंत्री 11:00 बजे द्वारका पैलेस रीवा रोड से निकलेंगे वहां सुबह यहां रक्षा मंत्री के 11:10 तक पहुंचने का समय है. इसके बाद वह यहां अल्पाहार और चाय के लिए वह शाम करेंगे 11:25 से 12:15 तक वह लोगों से संवाद करेंगे. यहां से फिर उनका हेलिकॉप्टर सिवान के तरफ उड़ जाएगा. राजनाथ सिंह का हेलीकॉप्टर दोपहर 1:00 बजे तक सिवान पुलिस लाइन के हेलीकॉप्टर पर पहुंचेगा. जहां भोजन करने के बाद 2:45 मिनट पर राजकीय उच्च विद्यालय शिवनगर घाट मैदान के लिए निकल जाएंगे. सिवान के बाद उनका बड़ा कार्यक्रम सीतामढ़ी में होगा. बता दें कि, बीजेपी की तरफ से अब माता सीता के विशाल मंदिर बनाने की बात कही जा रही है. अब इस पर एक्शन होता भी दिखाई दे रहा है.
माता सीता का मंदिर बनवाएगी बीजेपी
बताते चलें कि, भाजपा के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी पहले ही यह कह चुके हैं कि वह सीतामढ़ी में भगवान राम के तर्ज पर माता सीता का मंदिर बनवाएंगे. बीजेपी इस बात का भी ऐलान कर चुकी है कि भगवान राम और माता सीता के मंदिर को एक कॉरिडोर से जोड़ा जाएगा. अब इसकी शुरुआत होती दिखाई दे रही है. माता सीता का मंदिर अब राजनीति का केंद्र बनने जा रहा है. बिहार की तमाम क्षेत्रीय पार्टियों के हाथ से अभी हम मुद्दा जाता नजर आ रहा है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह यहां 3:15 से 4:15 तक एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके लिए प्रशासन की तरफ से पूरी तैयारी कर ली गई है. बिहार बीजेपी के तमाम बड़े नेता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के स्वागत की तैयारी में लगे हुए हैं.