Daesh NewsDarshAd

दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल की बढ़ी मुश्किलें, अब पटना में मानहानि का केस दर्ज

News Image

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें अब और भी बढ़ गई है. दरअसल, अरविंद केजरीवाल के खिलाफ पटना के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में मानहानि का मुकदमा दायर किया गया है. इसके साथ ही अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाया है कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए आपत्तिजनक शब्द का प्रयोग किया गया है. जिसके लेकर शिकायत दर्ज कराया गया है. जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ अधिवक्ता रवि भूषण प्रसाद वर्मा ने भारतीय दंड विधान की धारा 332, 500 और 505 के तहत शिकायत दर्ज कराया है. 

वहीं, अब इस मामले में सुनवाई 25 मई को होने वाली है. बता दें कि, सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्विटर के जरिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को 2000 रुपये के नोट बंद कराने के बाद अनपढ़ बता दिया था, जिसको लेकर मानहानि का कद दर्ज किया गया है. अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि,  'पहले बोले 2000 का नोट लाने से भ्रष्टाचार बंद होगा। अब बोल रहे हैं 2000 का नोट बंद करने से भ्रष्टाचार ख़त्म होगा इसीलिए हम कहते हैं, PM पढ़ा लिखा होना चाहिए। एक अनपढ़ पीएम को कोई कुछ भी बोल जाता है. उसे समझ आता नहीं है। भुगतना जनता को पड़ता है।' बता दें कि, उधर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ भी मोदी सरनेम पर की गई टिप्पणी को लेकर पटना में केस दर्ज हैं.    

Darsh-ad

Scan and join

Description of image