Patna- साइबर अपराधी बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव प्रत्यय अमृत के नाम पर पैसे की डिमांड कर रहे हैं. इसकी जानकारी मिलने पर प्रत्यय अमृत ने आर्थिक अपराध इकाई (EOU) को पत्र लिखकर शिकायत की है. शिकायत के बाद ईओयू ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
डीआईजी को भेजे पत्र में प्रत्यय अमृत ने लिखा है कि स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी के पास व्हाट्सएप मैसेज और कॉल किया गया है इस व्हाट्सएप में मेरी तस्वीर लगाई गई है और दिसंबर से कॉल करके पैसे की डिमांड स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से की जा रही है. इसलिए इस नंबर की तुरंत जांच करते हुए तत्काल कार्रवाई की जाए.
बताते चले कि इन दिनों साइबर क्राइम काफी बढ़ गया है. कभी फेसबुक तो कभी व्हाट्सएप पर फर्जी अकाउंट बनाकर पैसे की डिमांड की जाती है.