Join Us On WhatsApp

होमगार्ड के सफल अभ्यर्थियों ने दी सरकार को चेतावनी

Demand on bahali

बिहार गृह रक्षा वाहिनी के सफल अभ्यर्थियों के द्वारा पटना के गर्दनीबाग में एक दिवसीय धरना दिया गया। रक्षा वाहिनी के सफल अभ्यर्थियों ने सरकार विरोधी नारे लगाते हुए सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।बता दे की सरकार के द्वारा 2011 में विज्ञापन निकाला गया था और 2023 में बहाली की प्रक्रिया पूरी कर ली गई थी।राज्य के 38 जिलों से लगभग 15000 अभ्यर्थी शारीरिक परीक्षा देने के बाद सफल घोषित किए गए थे।लेकिन 2023 में रिजल्ट आने के बावजूद भी अब तक उनकी नियुक्ति नहीं हो पाई है लगातार डेढ़ वर्षो से सरकार से नियुक्ति की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। लेकिन अब तक सरकार के द्वारा कोई भी आश्वासन नहीं दिया गया है जिससे नाराज गृह रक्षा वाहिनी के सफल अभ्यर्थियों के द्वारा अब आर पार की लड़ाई लड़ने की बात कही जा रही है। संघ के द्वारा सरकार को बड़ी चेतावनी दी गई है और कहां है कि यदि सरकार हमारी मांगों को जल्द पूरा नहीं करती है तो आगामी विधानसभा चुनाव में सभी सफल अभ्यर्थी परिवार के साथ चुनाव का बहिष्कार करते हुए सरकार को सत्ता से बेदखल करने का काम करेगी।

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp