Join Us On WhatsApp
BISTRO57

DEO साहब को नहीं पता BAD और BED में अंतर, आदेश पत्र से हुआ खुलासा

DEO sahab does not know the difference between BAD and BED,

DESK- केके पाठक के शिक्षा विभाग में अजब गजब खेल हो रहे हैं. निरीक्षण में अनुपस्थित पाए जाने वाले शिक्षकों के साथ ही निरीक्षण में लापरवाही बरतने वाले कर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई हो रही है और उनके वेतन में कटौती की जा रही है. निरीक्षण करने वाले कर्मियों पर खराब प्रदर्शन का आरोप लगाते हुए उनका वेतन काटा जा रहा है पर हैरत की बात है कि जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय से निकले आदेश में खराब प्रदर्शन यानी Bad performance की स्पेलिंग भी सही तरीके से नहीं लिखी जा रही है.bad को bed performance लिखा जा रहा है. इसका अर्थ लोग अनर्थ के रूप में लगा रहे हैं.

 ये गड़बड़ी जमुई जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा जारी आदेश में दिख रहा है,जिसमें 16 शिक्षा सेवक के खिलाफ वेतन कटौती की कार्रवाई की गई है. इसकी वजह में दो कर्मियों का अनुपस्थित होना बताया गया है, जबकि अन्य कर्मियों के बारे में लिखा गया है bed performance. यह पत्र सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है जिसके बाद तरह-तरह के कॉमेंट्स शिक्षा विभाग के अधिकारियों के खिलाफ किया जा रहे हैं. यहां तंज कसा जा रहा है कि खराब प्रदर्शन के आधार पर कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई हो रही है, पर कार्रवाई में लिखी जा रही शब्दों का ख्याल अधिकारी नहीं रख रहे हैं और आंख मूंद हस्ताक्षर कर रहे हैं. आखिर bad और bed में इन्हें अंतर नहीं समझ में आ रहा है .इस तरह के पत्र से शिक्षा विभाग की जग हसाई हो रही है. ऐसे में उन लापरवाह अधिकारी और कर्मचारियों के  खिलाफ कार्रवाई कब होगी और कौन करेगा.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp