Daesh NewsDarshAd

नियोजित शिक्षकों के परीक्षा की विभाग ने की तैयारी, आ गई बड़ी खबर

News Image

राजधानी पटना में पिछले दिनों से नियोजित शिक्षक डटे हुए हैं. अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. इस बीच 15 फरवरी को देर शाम डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी से भाजपा कार्यालय में शिक्षक संघ की बातचीत हुई. जिसमें एक बार फिर से शिक्षकों को आश्वासन दिया गया है. डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने नियोजित शिक्षकों को आश्वस्त किया है कि, उनकी नौकरी नहीं जायेगी. हालांकि, नियोजित शिक्षक अब भी नाराज हैं. शिक्षकों की मांग है कि उन्हें बिना शर्त राज्यकर्मी का दर्जा दिया जाए. तो एक तरफ जहां नियोजित शिक्षकों का पूरजोर विरोध प्रदर्शन देखने के लिए मिल रहा है तो वहीं दूसरी ओर विभाग की ओर से एग्जाम के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है.  

यहां से कर सकते हैं एडमिट कार्ड डाउनलोड

दरअसल, खबर है कि, सक्षमता परीक्षा 26 फरवरी से होने जा रही है जो कि, 13 मार्च तक चलेगी. वहीं, इसके लिए अब एडमिट कार्ड भी जारी हो गया है. जिन लोगों ने आवेदन कर दिए हैं वो एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. वहीं जिन लोगों ने आवेदन ही नहीं किया है वो 19 फरवरी तक अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन और फीस जमा करने की अंतिम तिथि 19 फरवरी तक बढ़ाकर दी गई है. बता दें कि, अब तक एक लाख 20 हजार से अधिक नियोजित शिक्षकों की ओर से सक्षमता परीक्षा को लेकर ऑनलाइन आवेदन भर दिया गया है. वहीं, परीक्षा पास करने वाले नियोजित टीचर विशिष्ट शिक्षक कहलाएंगे. बता दें कि, परीक्षा का एडमिट कार्ड नियोजित शिक्षक bsebsakshamta.com पर जाकर कर सकते हैं. ध्यान दें कि, अब परीक्षा तीन बार की जगह पांच बार होगा.

सम्राट चौधरी ने दिया है आश्वासन

यह भी याद दिला दें कि, बिहार में करीब पौने चार लाख नियोजित शिक्षक हैं जो परीक्षा का विरोध कर रहे हैं. बीते गुरुवार को ही नियोजित शिक्षकों का एक शिष्टमंडल उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिला था. शिक्षकों की बातों को उन्होंने सुना था. डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने नियोजित शिक्षकों को आश्वस्त किया है कि, उनकी नौकरी नहीं जायेगी. इसके साथ ही सम्राट चौधरी की ओर से 2 दिन की मोहलत ली गई है. इस दौरान डिप्टी सीएम, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और शिक्षा मंत्री विजय चौधरी से बातचीत करेंगे. जिसके बाद कोई फैसला लिया जायेगा. हालांकि, शिक्षकों को परीक्षा देने का मौका बढ़ गया है. अब नियोजित शिक्षक तीन की जगह पांच बार परीक्षा दे सकेंगे. तीन बार ऑनलाइन और दो बार ऑफलाइन परीक्षा देने का अवसर मिलेगा. शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने यह बात कही है.  

Darsh-ad

Scan and join

Description of image