15 मार्च को नीतीश कैबिनेट का विस्तार कर दिया गया. तो वहीं, इसके ठीक एक दिन बाद यानि कि 16 मार्च को नीतीश मंत्रीमंडल के मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा भी कर दिया गया है. बता दें कि, शुक्रवार को अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करते हुए इसमें 21 नये मंत्रियों को शामिल किया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस बार जेडीयू कोटे के मंत्रालय के लिए मंत्रियों को बदल दिया है. मंत्री महेश्वर हजारी को आईपीआरडी मिला है तो रत्नेश सदा को उत्पाद मध्य निषेध मंत्रालय मिला है. अशोक चौधरी अब ग्रामीण कार्य मंत्री होंगे. साथ ही सुनील कुमार अब बिहार के शिक्षा मंत्री होंगे. विजय कुमार चौधरी जल संसाधन और संसदीय कार्य मंत्री बने. अन्य मंत्रियों को कौन-कौन से विभाग मिले हैं... देखिए पूरी लिस्ट...