Daesh NewsDarshAd

RJD सूप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बयान पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी का बड़ा बयान

News Image

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पिछले दिनों बिहार पहुंचे. पालीगंज मे मंच से उन्होंने कहा था कि अपराधियों और माफिया को उल्टा लटकाया जाएगा. शाह के इस बयान पर लालू ने पलटवार करते हुए कहा कि शाह तो पटना आए थे तो खुद ही लिफ्ट में फंस गए थे.  लालू के इस बयान पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने हमला बोला है. सम्राट ने कहा है कि अमित शाह ने जो कहा उसका रिजल्ट भी तुरंत ही सामने आ गया था. 

दरअसल, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के अपराधियों और माफिया को उल्टा लटकाने वाले बयान को लेकिर बिहार में सियासत तेज हो गई है.  पक्ष और विपक्ष के बीच इसको लेकर बयानबाजी शुरू हो गई है.  सोमवार को जब लालू प्रसाद से शाह के बयान के बारे में पूछा गया था उनका कहना था कि वे क्या उल्टा लटकाएंगे, वो तो खुद लिफ्ट में फंस गए थे.  

लालू के इस बयान पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू प्रसाद क्या-क्या बोलते रहते हैं लेकिन बिहार की जनता उनके बयान को लेकर गंभीर नहीं होती है. 15 साल तक सत्ता चलाने के बाद लालू प्रसाद ने कभी गंभीर बात नहीं की. अमित शाह ने साथ तौर पर अपराधी और माफिया को संदेश दिया है कि उनको उल्टा लटकाने का काम किया जाएगा. अपराधियों को छोड़ा नहीं जा सकता.  अपराधी हों या माफिया हो, उनको चौबीस घंटे में रिजल्ट मिल भी गया है. 

सम्राट चौधरी का इशारा लालू के करीबी बालू कारोबारी सुभाष यादव पर था.  आय से अधिक संपत्ति के मामले में लालू प्रसाद के बेहद करीबी माने जाने वाले सुभाष यादव को ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में शनिवार 9 मार्च की रात गिरफ्तार कर लिया था.  लालू के करीबी की गिरफ्तारी उस वक्त हुई थी जब अमित शाह बिहार दौरे पर पटना पहुंचे थे और उनके वापस जाने के 24 घंटे भी नहीं बीते थे कि ईडी ने सुभाष यादव को गिरफ्तार कर लिया था. 

चिराग की नाराजगी के सवाल पर सम्राट चौधरी ने कहा कि कहीं कोई नाराजगी की बात नहीं है, सब लोगों से बात चल रही है. पार्टी के वरिष्ठ नेता गठबंधन के सभी साथियों के साथ बातचीत कर रहे हैं. सभी से बातचीत होने के बाद सीटों के बंटवारे का एलान कर दिया जाएगा. दिल्ली में होने वाली बीजेपी की बैठक पर उन्होंने कहा कि ये हमारी पार्टी की अंदरूनी बैठक है. पार्टी के अंदर हमें जो सीटें तय करनी है और कैसे चुनाव लड़ना है, इन सारी चीजों पर चर्चा होगी. 

चिराग पासवान के यह कहने पर कि उनका बिहार की जनता के साथ गठबंधन है, इसपर उन्होंने कहा कि जनता से ही सबका गठबंधन है. नरेंद्र मोदी भी जनता के लिए ही बने हैं. चिराग पासवान भी एक राजनीतिक पार्टी के नेता हैं तो स्वभाविक है कि वे जनता से जुड़े हुए हैं.  वहीं चिराग को लेकर तेजस्वी के बयान पर सम्राट ने कहा कि तेजस्वी यादव क्या कहते हैं यह तो वे ही जानें तेजस्वी यादव पहले यह तो पता कर लें कि उनके साथ गठबंधन में रहना कौन चाहता है. 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image