Patna : बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दानापुर के दलित टोला, दरियापुर में आयोजित झंडातोलन कार्यक्रम में अमेरिका पर सीधा निशाना साधा। उन्होंने कहा कि, अमेरिका चाहता है कि भारत झुके, लेकिन यह नया भारत किसी के सामने झुकने वाला नहीं है। उन्होंने स्पष्ट किया कि 300% टैक्स लगाने के बावजूद भारत सीना तानकर खड़ा रहेगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द इसका मुंहतोड़ जवाब देंगे।
उन्होंने कहा कि, भारत को कभी अंग्रेज लुटे कभी आतंकी लूट तो कभी कोई और सम्राट चौधरी ने आगे कहा हमारी एनडीए सरकार भारत को सोने की चिड़िया नहीं, बल्कि सोने का शेर बना रही है, जो दुश्मनों पर दहाड़ सके।बिहार के विकास का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार के विभाजन के समय राज्य का बजट बेहद कम था, लेकिन इस साल जब उन्होंने बजट पेश किया तो यह 3 लाख करोड़ रुपये से अधिक का था, जबकि झारखंड का बजट लगभग 1 लाख करोड़ रुपये के पास है। यह इस बात का प्रमाण है कि बिहार तेजी से विकास कर रहा है।
कार्यक्रम के दौरान उपमुख्यमंत्री ने गांव के बुजुर्ग दलित जोगिंदर पासवान से झंडातोलन कराया और उन्हें सम्मानित किया। इस मौके पर उपस्थित लोगों ने भारत के विकास और आत्मनिर्भरता के संकल्प को दोहराया।
दानापुर से पशुपतिनाथ शर्मा की रिपोर्ट