Join Us On WhatsApp

डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने खनन विभाग का संभाला जिम्मा, कहा 'पारदर्शिता के साथ...'

डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने खनन विभाग का संभाला जिम्मा, कहा 'पारदर्शिता के साथ...'

Deputy CM Vijay Sinha took charge of the Mining Department.
डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने खनन विभाग का संभाला जिम्मा, कहा 'पारदर्शिता के साथ...'- फोटो : Darsh News

पटना: उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने सोमवार को खान एवं भूतत्व विभाग का पदभार ग्रहण कर लिया। जय श्री महाकाल लिखा गमछा ओढ़े विजय सिन्हा ने अपने कार्यालय में भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित की और पूजा पाठ कर पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करने के बाद मीडिया से बात करते हुए विजय सिन्हा ने कहा कि हम तो पहले से इस विभाग में काम कर रहे हैं। विभाग में सुधारात्मक प्रक्रिया जारी है और आगे भी यह जारी रहेगा। इस विभाग में युवाओ के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाने का और बिहार को सुशासन से समृद्धि तक ले जाने का प्रयास रहेगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में यह विभाग बेहतर काम किया है और डबल इंजन की सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दोनों के  नेतृत्व में वृहत खनन की ओर हमने कदम बढ़ाया है।

उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि हमारे कई ब्लॉक अब जमीन पर भी उतरेंगे और बिहार का स्वरूप बदलेगा। खनन विभाग पूरी तरह से विकसित बिहार बनाने में अपनी भूमिका निभाएगा। इस दौरान उन्होंने अवैध खनन की सूचना देने वाले को इनाम दिए जाने को लेकर कहा कि वह पहले से चल रहा है और आगे भी जारी रहेगा। जो प्रक्रियाएं चल रही हैं वह जारी रहेंगे। लोगों को भयभीत होने की जरूरत नहीं है। हमसे कई ट्रक एसोसिएशन के लोग, बालू संघ के लोग और प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार के अवसर बढ़ रहा है।

यह भी पढ़ें      -      बिहार की फिल्म नीति से आकर्षित हो रहे फिल्म मेकर्स, IFFI में बना आकर्षण का केंद्र

उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि खनन विभाग में हमने जिस तरह से पारदर्शी वातावरण हमने बनाया है और विभाग के पदाधिकारियों के द्वारा बेहतर करने का और खनन विभाग से जुड़े कार्यों में पुलिसिया हस्तक्षेप कम करने का जो वातावरण बना है वह जारी रहेगा। जनता और नौजवानों के हित में, रोजगार और उद्योग धंधों के हित में यह विभाग और बेहतर करेगा और सबकी भागीदारी सही कार्यों में हो। वैध चालान के माध्यम से खनन विभाग के बालू, गिट्टी की उपयोगिता सुनिश्चित करेंगे। 

यह भी पढ़ें      -      पाकिस्तान का सिंध प्रांत भी हो सकता है भारत..., रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा 'सीमा का क्या है...'


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp