Patna- सख़्ती के बाद भी बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक के आदेश का पालन पूरी तरीके से नहीं हो पा रहा है, यही वजह है कि उनके आदेश के पालन में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ लगातार वेतन बंद और कटौती की कार्रवाई की जा रही है.
समीक्षा के दौरान यह उजागर हुआ है कि केके पाठक के जिन आदेशों का पालन अधिकारी और कर्मचारी नहीं कर रहे हैं उसमें सबसे ज्यादा लापरवाही स्कूलों के निरीक्षण और निरीक्षण से संबंधित फोटो अपलोड करने को लेकर है. इस कार्य में राजधानी पटना में एक दिन में 14 प्रखंडों में लापरवाही देखी गई है. अब जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा इन सभी 14 प्रखंड के शिक्षा पदाधिकारी समेत अन्य कर्मचारियों से स्पष्टीकरण पूछा गया है और एक दिन के वेतन कटौती का आदेश जारी किया गया है.
इसी तरह का मामला राज्य के अन्य जिलों में भी दिख रहा है जहां केके पाठक के आदेश के बावजूद संबंधित अधिकारी और कर्मचारी स्कूलों के निरीक्षण में लापरवाही बरत रहे हैं.