Join Us On WhatsApp
BISTRO57

आग से तबाही, पूरी बस्ती हुई वीरान..

Devastation due to fire, entire settlement becomes deserted

DESK:-  बड़ी खबर बिहार के मुंगेर से है जहां आग ने जबरदस्त तबाही मचाई है. राख के ढेर से निकली चिंगारी की वजह से एक के बाद एक करीब 40 घर जलकर राख हो गगए,इसमें 50 लाख से ज्यादा की संपत्ति का नुकसान हुआ है.

 यह घटना मुंगेर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के करारी टोला की है. मिली जानकारी के अनुसार रा ख के ढ़ेर से निकली चिंगारी स्थानीय सुबोध यादव के घर तक पहुंच गई और उनके घर में आग लग गई. आग की सूचना के बाद आसपास के लोग दौड़ कर पहुंचे  और उसे बुझाने की कोशिश की, पर आग की लपटें लगता इतनी तेज हो गई कि आसपास के एक के बाद एक करीब 40 घर को अपने चपेट में ले लिया. सभी 40 घर जलकर पूरी तरह राख हो गए. घर में रखा हुआ कई किविंटल अनाज भी जलकर खत्म हो गया. इस आग की वजह से पूरी बस्ती वीरान सी हो गई है. बच्चों और महिलाओं का रो-रो कर बुरा हाल है. इन परिवारों के रहने के लिए भी घर नहीं बचा है. स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से राहत की  गुहार लगाई है. 

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp