Join Us On WhatsApp

पितृपक्ष मेला में श्रद्धालुओं को नहीं हो कोई दिक्कत, डीएम खुद एक एक चीजों का...

पितृपक्ष मेला में श्रद्धालुओं को नहीं हो कोई दिक्कत, डीएम खुद एक एक चीजों का...

Devotees should not face any problem in Pitru Paksha fair
पितृपक्ष मेला में श्रद्धालुओं को नहीं हो कोई दिक्कत, डीएम खुद एक एक चीजों का...- फोटो : Darsh News

गया जी: बिहार के गया जी में बीते 6 सितंबर से विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला की शुरुआत हो गई है। मेला को लेकर जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं को हर सुविधा मुहैया करने की व्यवस्था की है साथ ही पर्याप्त संख्या में कर्मियों को भी तैनात किया है ताकि किसी भी श्रद्धालु को असुविधा न हो। इस बीच डीएम खुद भी समय समय पर व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने पहुंचते हैं। इसी कड़ी में गुरुवार को जिलाधिकारी शशांक शुभंकर भीड़ प्रबंधन का जायजा लेने के लिए पहुंचे। उन्होंने प्रेतशिला के ऊपर जाने वाली सीढियों पर भीड़ और उसके प्रबंधन का जायजा लिया। डीएम खुद क़तर में लग 776 सीढियाँ चढ़े और व्यवस्थाएं देखी। डीएम ने प्रेतशिला के ऊपरी चोटी पर पहुंच कर यात्रियों को दी जाने वाली सुविधाओं को देखा और कई निर्देश दिए। उन्होंने कर्मियों को कहा कि यहां चोटी पर काफी कष्ट कर श्रद्धालु पहुंचते हैं, यहां पानी, टॉयलेट की सफाई के साथ ही हर सुविधा की उपलब्धता सुनिश्चित करें। 

यह भी पढ़ें    -    विकास की गति से गदगद है बिहार की जनता, मंत्री जनक राम ने कहा एक बार फिर NDA...

प्रेतशिला वेदी के सम्पूर्ण प्रभार में जोनल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि लगातार भीड़ पर नजर रखे। भीड़ कही भी स्थिर नही हो, भीड़ लगातार मूवमेंट करते रहे, इसे देखते रहे। जिला पदाधिकारी ने पहाड़ की चोटी पर लगाए गए यात्री की सुविधा के लिए नल में पानी का प्रवाह, टॉयलेट में पानी का प्रवाह, टॉयलेट की सफाई, यात्रियों के लिए पीने योग्य पानी की व्यवस्था, बिजली पंखा कूलर, शेड इत्यादि देखाै। उन्होंने निर्देश दिया कि पहाड़ के चोटी पर व्यवस्थाओं में कोई कमी नहीं रहे, सभी व्यवस्थाएं चुस्त दुरुस्त होनी चाहिए। इसके पूर्व आज सुबह से ही जिला पदाधिकारी कई पिंड वेदियों में भी भीड़ प्रबंधन का निरीक्षण किया जिसमें मुख्य रूप से देवघाट, शमशान घाट, गया जी डैम, सीता कुंड, विष्णुपद मंदिर प्रांगण, सोलह वेदी स्थल, ब्रह्म सरोवर, रामशिला आदि शामिल है।

यह भी पढ़ें    -    केंद्र की इस विशेष पैकेज का लाखों लोगों को मिलेगा लाभ, केंद्रीय मंत्री ने कई इलाकों का किया हवाई सर्वेक्षण...

गया जी से मनीष कुमार की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp