Join Us On WhatsApp

पहले दिन 100 करोड़ कलेक्शन के तैयारी में है देवरा पार्ट 1

Devra Part 1 is preparing to collect 100 crores on the first

फिल्म देवरा पार्ट 1 को लेकर जबरदस्त क्रेज अभी से फैंस के बीच में बना हुआ है.जैस की हम सभी जानते हैं RRR के बाद जूनियर एनटीआर की यह पहली पहली हिंदी फिल्म है, और फैंस इस फिल्म को लेकर बहुत एक्साइटेड हैं. बात दे की देवरा 27 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है, लेकिन इसके पहले ही इस फिल्म की एडवांस बुकिंग होनी शुरू हो गई है.इस फिल्म के एडवांस बूकंग की अगर बात करे तो अभी तक रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म की 6 लाख से ज्यादा टिकट्स बिक चुके हैं. 

मालूम हो की फिल्म को कोरटला सिवा डायरेक्ट कर रहे हैं, जो पहले भी कई हिट फिल्में बना चुके हैं. इस फिल्म के कास्ट की बात की जाए तो फिल्म में जूनियर एनटीआर के साथ जाह्नवी कपूर और सैफ अली खान भी हैं.इस फिल्म  की खास बात ये है कि सैफ इसमें विलेन का रोल प्ले कर रहे हैं और ये उनकी पहली तेलुगु फिल्म होने वाली है. इनके अलावा प्रकाश राज, मेक्का श्रीकांत, शाइन टॉम चाको और नारायण जैसे स्टार्स भी इस फिल्म के कास्ट में शामिल हैं.बताते चले की एडवांस बुकिंग और जूनियर एनटीआर की पॉपुलैरिटी को देखते हुए इस फिल्म के बड़े रिकॉर्ड की उम्मीद मानी जा रही है.अबी से ही इस  फिल्म को ऑडियंस का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.ऐसा मां अज रह अहै की ये 100 करोड़ से ऊपर का कलेक्शन आराम से कर सकती है और शायद कुछ नए रिकॉर्ड भी बना सकती है.

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp