Join Us On WhatsApp

देवरा का दूसरा गाना रिलीज , रोमांस करते दिखे जाह्नवी कपूर और Jr NTR ...

Devra's second song released, Jhanvi Kapoor and Jr NTR were

जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर की आने वाली फिल्म देवरा पार्ट 1 का दूसरा सिंगल पोस्टर रिलीज कर दिया गया है. 27 सितंबर 2024 को यह फिल्म सिनेमाघरों में  रिलीज़ होने जा रही है.जो पोस्टर जारी हुआ है वो एक गाने का है जिसके देखकर फैंस काफी  उत्साहित हैं. मालूम हो की इस गाने को  5 अगस्त 2024 को शाम 5 बजे रिलीज किया जाना है.इस फिल्म के आधिकारिक एक्स हैंडल के माध्यम से नए पोस्टर की एक झलक साझा की गई है.पोस्टर में जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर दोनों एक दुसरे के प्यार में खोए नजर आ रहे हैं.वही यह पोस्टर को आप ध्यान से देखे तो आपको दिखेगा की दोनों ही पोस्टर में खूबसूरत पहाड़ों और नीले समुद्र के बैकड्रॉप के साथ खड़े हैं.

देवरा पार्ट 1 फिल्म के इस  रोमांटिक गाने को शिल्पा राव ने हिंदी,तेलुगु,मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में गाया है. वही तमिल भाषा में इस गाने को दीप्ति सुरेश ने गाया है. गाने को देखकर फैंस बेसब्री से इसके रिलीज होने का इंतजार कर रहे है.देवरा पार्ट 1 एक मच अवेटेड मूवी होने वाली है.इस फिल्म में जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर मुख्य भूमिकाओं में होंगे दोनों ही फैंस के बीच काफी सुर्ख़ियों में हैं.


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp