नई दिल्ली: देश-विदेश के क्रिप्टक क्रॉसवर्ड प्रेमियों के बीच लोकप्रिय ए क्लू ए डे क्वॉड (ACAD Quad) के अगस्त महीने के नतीजे आयोजक एक्सट्रा-सी की ओर जारी कर दिये गए हैं। फरवरी से अक्टूबर तक आयोजित होने वाली इस ऑनलाइन प्रतियोगिता को चार श्रेणियों- ACAD स्कूल, ACAD प्लस, ACAD सीनियर, और ACAD ग्लोबल-में आयोजित किया जाता है और प्रत्येक महीने विजेताओं को पुरस्कृत किया जाता है।
ACAD सीनियर के राष्ट्रीय विजेता
वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयोजित इस प्रतियोगिता में बड़ी तादाद में लोगों ने भाग लिया
ACAD प्लस के राष्ट्रीय विजेता
कॉलेज और स्कूली छात्रों के लिए बनाई गई इस श्रेणी में कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली:
ACAD स्कूल के राष्ट्रीय विजेता
इस श्रेणी में देशभर के स्कूली छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विजेता इस प्रकार हैं:
प्रतियोगिता के पूर्ण होने में मात्र दो महीने शेष हैं। नवंबर में अंक के आधार पर सभी श्रेणी के विजेताओं की घोषणा की जाएगी।