Daesh NewsDarshAd

धनबाद IIT (ISM) के असिस्टेंट प्रोफेसर की स्विमिंग पुल में नहाने के दौरान मौत

News Image

धनबाद आईआईटी आईएसएम के असिस्टेंट प्रोफेसर की स्विमिंग पुल में नहाने के दौरान मौत हो गई. वह रोज की तरह ही आज भी अपने मित्रों के साथ आईआईटी आईएसएम परिसर में स्थित स्विमिंग पूल में नहाने गए थे. इसी दौरान वे पुल में डूब गए, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया. इस वजह आईआईटी आईएसएम में आज होने वाले कई कार्यक्रमों को भी स्थगित कर दिया गया.

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि, आईआईटी आईएसएम में माइनिंग विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर यशवंत उजाला (40) हर दिन की तरह आज सुबह करीब पौने आठ बजे अपने मित्रों के संग आईआईटी आईएसएम परिसर में स्थित स्विमिंग पूल में नहाने गए थे. इसी दौरान उन्होंने स्विमिंग पुल में ऊपर से छलांग लगाई, लेकिन उनके काफी समय तक बाहर नहीं आने पर उनके मित्रों ने स्विमिंग पुल में उतर कर उन्हें बाहर निकाला, तो वह बेहोश पाए गए. इसके बाद उन्हें आईआईटी आईएसएम के स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया. जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए धनबाद के एसएनएमएमसीएच ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

इस दौरान एसएनएमएमसीएच में आईआईटी आईएसएम के निदेश प्रोफेसर पी. राजीव शेखर, उप निदेशक प्रोफेसर धीरज कुमार सहित अन्य प्रोफेसर और कर्मी मौजूद थे. जानकारी के अनुसार, मृत असिस्टेंट प्रोफेसर यशवंत उजाला मूल रूप से उड़ीसा के रहने वाले थे. फिलहाल, उनका परिवार पश्चिम बंगाल के कोलकाता में रह रहा है. उनके परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है. ज्ञात हो आईआईटी आईएसएम में आज कई अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन होना था. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी शिरकत करने वाली थी. लेकिन, इस दुखद घटना के बाद फिलहाल सभी कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया गया है.

Darsh-ad
Darsh-ad
Darsh-ad

Scan and join

Description of image