Join Us On WhatsApp

गया में डायल 112 के ड्राइवर हड़ताल पर, पुलिस की इमरजेंसी सेवा पर असर..

Dial 112 drivers on strike in Gaya, police emergency service

Gaya - डायल 112 से जुड़े बिहार के गया जिले के चालकों ने सार्जेंट और थानेदार पर मनमानी का आरोप लगाते हुए चक्का जाम कर हड़ताल कर दिया है। डायल 112 की सभी गाड़ियों को सिविल लाइन में खड़ी कर दी गई है। हड़ताल पर गए डायल 112 के चालकों ने कहा कि हम लोगों से मनमानी तरीके से काम लिया जा रहा है। शराब और बालू की छापेमारी में डायल 112 का इस्तेमाल किया जा रहा है जबकि डायल 112 के चालकों की ड्यूटी आपात सेवा के लिए है ना कि शराब और बालू की छापेमारी के लिए है। 

 हड़ताली चालकों ने कहा डायल 112 का जो एसओपी है उसी के तहत काम लिया जाए,लेकिन गया जिला में ऐसा नहीं हो रहा है. सार्जेंट और थानेदार मनमानी कर रहे हैं। जब इसका हम लोग विरोध करते हैं तो एसओपी चेंज कर दिया जाता है लेकिन जब उनसे नये एसओपी की मांग की जाती है तो कुछ नहीं बताया जाता है। हम लोगों को 25 हज़ार सैलरी मिलती है लेकिन 15-15 हजार सैलरी रोक दी जाती है। डायल 112 के चालकों के नेता सुनील सिंह ने बताया कि थानेदार छापेमारी में हमारे ड्राइवर का इस्तेमाल कर रहे हैं। जबकि डायल 112 के एसओपी के ये पूरी तरह से विपरीत है। डायल 112 के  ड्राइवर की ड्यूटी 10 से 12 किलोमीटर की दूरी में ही करनी है लेकिन यहां 100 किलोमीटर दूर तक ड्यूटी ली जा रही है। हम लोगों के साथ शोषण किया जा रहा है।  हम लोगों की समस्याओं का निदान जबतक नहीं किया जाता है तब तक हम लोग काम पर वापस नहीं लौटेंगे और हड़ताल पर रहेंगे।

 गया से मनीष की रिपोर्ट 

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp