Join Us On WhatsApp

डायल 112 ने बचाई 9 बच्चों की जिंदगी, दरभंगा रेलवे स्टेशन के लिफ्ट में फंसे 9 बच्चो का किया रेस्क्यू

डायल 112 ने बचाई 9 बच्चों की जिंदगी, दरभंगा रेलवे स्टेशन के लिफ्ट में फंसे 9 बच्चो का किया रेस्क्यू , 3 बच्चे हो गए थे बेहोश

Dial 112 saved the lives of 9 children
डायल 112 ने बचाई 9 बच्चों की जिंदगी, दरभंगा रेलवे स्टेशन के लिफ्ट में फंसे 9 बच्चो का किया रेस्क्यू - फोटो : Darsh News

दरभंगा: दरभंगा रेलवे स्टेशन पर बुधवार को एक बड़ा हादसा टल गया। सीतामढ़ी से मेला देखने आए 9 बच्चे दरभंगा रेलवे स्टेशन पर लिफ्ट में फंस गए जिन्हें करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया। लिफ्ट में 9 बच्चे फंसे थे जिसमें तीन बेहोश हो गए थे जिन्हें बाद में होश में लाया गया। घटना बुधवार अहले सुबह की है जब 9 बच्चे दरभंगा में मेला देख कर सीतामढ़ी जाने के दौरान दरभंगा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 4- 5 पर लगे लिफ्ट में फंस गए।

 बच्चों ने खुद ही डायल 112 को फोन कर मामले की सूचना दी जिसके बाद रेलवे स्टेशन पर अधिकारियों में हड़कंप मच गया। आनन फानन में कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद बच्चे को लिफ्ट से बाहर निकाला। इस दौरान 3 बच्चे बेहोश हो गए जिन्हें पानी का छीटा मार कर होश में लाया गया और RPF की टीम ने बच्चों की स्थिति ठीक देखने के बाद उन्हें भेज दिया। बच्ची ने बताया कि वे लोग दुर्गा पूजा मेला देखने आए थे। 

पूरी रात मेला देखने के बाद वे लोग सीतामढ़ी जाने के लिए दरभंगा रेलवे स्टेशन पर आए थे जहां से सीतामढ़ी की ट्रेन पकड़ना था। उन्होंने बताया कि वे लोग लिफ्ट में चढ़े तभी अचानक लिफ्ट धरधरा कर नीचे की तरफ गया और बीच में अटक गया। उनलोगों ने लिफ्ट में लगे इमर्जेंसी फोन पर मदद की गुहार लगानी चाही लेकिन कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला तब उन्होंने डायल 112 पर मदद मांगी। डायल 112 के कर्मी रेलवे स्टेशन पर पहुंच कर अन्य कर्मी और RPF की मदद से बच्चों को लिफ्ट से निकाला।

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp