Vaishali : वैशाली जिले से खबर है जहां पातेपुर के बकाढ़ पंचायत में आसपास सड़ी गली पानी बरसात के गड्डों में जमा पानी के वजह डायरिया भयंकर रूप से फैलना शुरू हो गया है। पंचायत के वार्ड 03, 04 एवं 5 के करीब 60 से 70 लोग आक्रांत बताए जा रहे हैं। 15 अगस्त की रात से डायरिया एक के बाद एक को चपेट में लेना शुरू किया। डायरिया की चपेट में आने से एक किशोरी की मौत हो गई। गांव में 60 से अधिक लोग बीमार है। घटना की जानकारी मिलते ही पातेपुर पीएचसी से मेडिकल टीम गांव में पहुंच कर मरीजों का इलाज कर रही है। बीते शनिवार को एक किशोरी की मौत के बाद गांव में स्थिति बिगड़ गई। एक बाद एक कर पंचायत के तीन वाडों में लोग बीमार होते चले गए। पहले दिन गांव पहुंची मेडिकल टीम ने 20 लोगों को मरीजों को पीएचसी में भर्ती कराया। दूसरे दिन 8 तथा तीसरे दिन 12 मरीजों को पीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के बाद कई लोगों को ठीक होने पर घर भेज दिया गया है। मृतक किशोरी भगवानपुर कैंजू गांव निवासी विशुनदेव राय की 12 वर्षीय पुत्री सुरुचि कुमारी है । गांव में कोल्ड डायरिया को प्रकोप बढ़ने के बाद गांव के लोगों में दहशत का माहौल कायम हो गया है। निजी एवं सरकारी विद्यालय के बच्चे स्कूल नहीं जा रहे है। गांव में लगभग 60 से अधिक लोगों के बीमार होने के बाद बाकी बचे लोग अपने रिश्तेदारों के यहां पलायन करने लगे है। वहीं गांव में निजी विद्यालय संचालक गाड़ियां भेजना भी बंद कर दिए है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग लगातार गांव में कैंप कर लोगों को समझाने में जुटी है। वहीं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अवनी कुमार छुट्टी पर होने के बाद भी चिकित्सकों से संपर्क स्थापित कर लगातार मॉनिटरिंग कर रहे है। ।
ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े : https://darsh.news/news/CM-Nitish-Cabinet-Meeting-Nitish-cabinet-ki-baithak-khatm-16-agenda-par-lagi-mohar-20-lakh-naukri-aur-rojgar-par-455083