Patna - डिप्टी सीएम बनने के 9 महीने बाद सम्राट चौधरी पटना के 5 देश रत्न मार्ग आवास में गृह प्रवेश कर लिया. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री ललन सिंह और गिरिराज सिंह समेत एनडीए के कई दिग्गज नेता मौजूद रहे. इस आवास में पहुंचने के बाद सीएम नीतीश ने कहा कि अच्छा हुआ आप यहां आ गए. वही अन्य नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भी सम्राट चौधरी के इस बंगले में आने पर खुशी जताई है.
बताते चलें कि पिछले एक हफ्ते से यह बंगला सुर्खियों में था. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इसे खाली किया था.उसके बाद बीजेपी के कई नेताओं ने कई कीमती चीजें ले जाने का आरोप तेजस्वी यादव पर लगाया था, जिसका तेजस्वी यादव और राजद ने खंडन किया था.वहीं भवन निर्माण विभाग अब तक किसी सामान के गायब होने की बात नहीं कही है.
सम्राट चौधरी जब इस आवास में आज गृह प्रवेश किया तो मीडिया कर्मियों ने सवाल फिर से दोहराया कि या आवास डिप्टी सीएम के लिए बनवाया गया है पर अभी तक किसी भी डिप्टी सीएम ने अपना कार्यकाल इस आवास में रहते हुए पूरा नहीं किए हैं वैसे मैं आपका क्या होगा तो सम्राट चौधरी भड़क गये और उन्होंने कहा कि मुझे अब डिप्टी सीएम नहीं बनना है. डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने तेजस्वी पर तंज कसते हुए कहा कि घर मेरे लिए मायने नहीं रखता. मैं आज भी अपने माता पिता के साथ एक छोटे से घर में रहता हूं. बिहार का विकास तेजी से हो यह मेरी प्राथमिकता है
बताते चलें की पांच देश रत्न मार्ग का यह बंगला पहले सामान्य बांग्ला ही माना जाता था. पर 2015 में जब तेजस्वी यादव डिप्टी सीएम बने तो उन्होंने इस बंगले पर काफी पैसा खर्च करवा कर बेहतरीन बंगला बनवायाऔर डिप्टी सीएम के नाम से घोषित करवा दिया. पर अभी तक के इतिहास में कोई भी डिप्टी सीएम इस बंगाल में रहते हुए अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाए. 2017 में नीतीश कुमार के पाला बदलते ही तेजस्वी यादव को यह बंगला खाली करना पड़ा. 2017 में जब नीतीश कुमार ने बीजेपी के साथ सरकार बनाई तो ये बंगला तत्कालीन डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी के नाम अलॉट हो गया, लेकिन 2020 के चुनाव में बहुमत मिलने के बाद भी सुशील मोदी को डिप्टी सीएम नहीं बनाया गया और फिर उन्हें यह बंगला खाली करना पड़ा.2020 में बीजेपी ने तार किशोर प्रसाद और रेणू देवी को डिप्टी सीएम बनाया और डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद को 5, देशरत्न मार्ग का बंगला अलॉट कर दिया गया. तार किशोर इस बंगले में गए. 2022 में नीतीश कुमार ने फिर पाला बदल लिया. नीतीश फिर से आरजेडी के साथ चले गए. तार किशोर प्रसाद को बंगला खाली करना पड़ा.2022 में फिर से डिप्टी सीएम बने तेजस्वी के पास एक बार फिर 5, देशरत्न मार्ग का डिप्टी सीएम वाला बंगला आ गया. तेजस्वी वहां शिफ्ट भी हो गए लेकिन सवा साल में 2024 के जनवरी में नीतीश कुमार ने एक बार फिर पलटी मार ली और फिर से बीजेपी के साथ चले गए. तेजस्वी डिप्टी सीएम से नेता प्रतिपक्ष बन गए. तेजस्वी यादव को यह बंगला खाली करना पड़ा और आज इस बंगले में सम्राट चौधरी ने गृह प्रवेश किया है अब देखना है कि वे कब तक इस बंगले में रह पाते हैं. क्योंकि 2025 में फिर से विधानसभा चुनाव होने वाला है, और चुनाव से पहले या बाद में सरकार में बदलाव संभव है.