Gaya Ji : बिहार के गया जी में टाउन स्कूल के सेमिनार हॉल में बुधवार को मीडिया से बातचीत में बीजेपी बिहार प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि कोई कितना भी नौटंकी क्यों न कर ले, लेकिन सच्चाई यह है कि अभी चुनाव आयोग ने 1 सितंबर तक समय दिया है।
अगर किसी का नाम 10 जगह है या दो जगह है। या मृत्यु व्यक्ति का वोटर लिस्ट में नाम आ गया है। सभी लोगों का दावा आपत्ति सुधार करने के लिए 1 सितंबर तक का समय दिया गया है। सर्वोच्च न्यायालय के मॉनिटरिंग में यह मतदाता पुनरीक्षण का कार्य चल रहा है। यहां तक चुनाव आयोग ने यह भी कहा है कि एक भी मतदाता छूटेगा नहीं.
अगर एक व्यक्ति का भी मतदाता छूट जाता है तो इसका जवाब दे ही चुनाव आयोग को होगा। नाम जुड़वाने और कटवाने का मौका मिला हुआ है लेकिन विपक्षी दल के लोग इसको गुमराह करके जनता को दिगभ्रमित करने का काम कर रहे हैं।
ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े : https://darsh.news/news/CM-Nitish-Cabinet-Meeting-Nitish-cabinet-ki-baithak-khatm-30-agendas-par-lagi-muhr-MLA-MLC-ke-vetan-par-285235